Chhindwara Crime – बेटी से बात करने मना किया तो पिता को उतार दिया मौत के घाट, दस घण्टे में हत्याकांड का खुलासा , आरोपी गिरफ्तार
चौरई के ग्राम बरेलीपार का मामला, खेत मे रखवाली के लिए सो रहा था पिता
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
एक पिता ने अपनी बेटी से बात करने से एक युवक को मना किया और डांट – फटकार लगा दी तो युवक इतना खफा हो गया कि उसने “पिता” की हत्या ही कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला छिन्दवाड़ा जिले के चौरई थाना के ग्राम बरेलीपार का है। मात्र दस घण्टे की अवधि में पुलिस ने इस “हत्याकांड” का खुलासा किया है।
चौरई टी आई बीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया ने बताया कि बरेलीपार निवासी पंजीलाल उइके गत 29 अक्टूम्बर की रात अपने खेत मे रखवाली के लिए सो रहा था कि रात्रि करीब 10-11 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियो ने अचानक उस पर डंडे से हमला कर दिया। हमले मे पंजीलाल उईके को गंभीर चोट आई थी। परिजनो ने उसे इलाज के लिए पहले चौरई अस्पताल लाया और फिर जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा लाए थे कि उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। इस दौरान मौका – मुआयना पर पता चला कि घटना की रात कुछ लड़के घटना स्थल से चौरई की तरफ भागे थे। इनमे बरेलीपार का युवक कमल भलावी उर्फ शिब्बू भी शामिल था।
पुलिस ने जब शिब्बू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस अँधे हत्याकांड का खुलासा हो गया। पंजीलाल पर हमला करने वाला कोई और नही शिब्बू ही था। जो घटना की रात अपने दोस्तों के साथ खेत पर गया था।पूछताछ में शिब्बू ने बताया कि वह मृतक पंजीलाल की बेटी से बात करता था। यह बात पंजीलाल को पसंद नही थी। पंजीलाल ने शिब्बू को बात करने मना भी किया था और शिब्बू को “डांट – फटकार” भी लगाई थी। इस बात से शिब्बू खफा था और बेइज्जती का बदला लेना चाहता था कि 29 अक्टूम्बर की रात खेत सोते समय उसने पंजीलाल पर डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने उसके चार दोस्तो को भी पूछताछ के लिए थाना लाया है। आरोपी शिब्बू के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
हत्याकांड का खुलासा करने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में जांच टीम ने मात्र दस घण्टे में आरोपी को पकड़ लिया गया था। टीम में निरीक्षक थाना प्रभारी बीभेन्द्रु व्यंकट टांडिया, उपनिरीक्षक रामकुमार ठाकुर, लखनलाल महिरवार, लता मेश्राम, सहायक उपनिरीक्षक असगर अली,सहित पुलिस कर्मी केके बघेल, शैलेष ठाकुर, पूनम सनोडिया, संतोष सोनी, हिरेसी नागेश्वर, सुशील त्रिपाठी का योगदान रहा।
बेटी का गला काटकर माँ ने खुद को भी मारी ब्लेड..
इधर छिन्दवाड़ा के इंदिरा नगर में भी अजीब मामला सामने आया है। यहां एक माँ ने अपनी 14 साल की बेटी का ब्लेड से “गला” काट दिया और फिर खुद को भी ब्लेड मार ली। दोनों घायल “माँ – बेटी का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। धरमटेकड़ी चौकी पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि यहां इंदिरा नगर बस्ती में रहने वाली 35 साल की सुषमा पति रामु डेहरिया ने सोमवार को सुबह करीब आठ बजे घर मे सो रही 14 साल की बेटी जिया का ब्लेड से गला काट दिया और फिर अपने गले मे भी ब्लेड मार ली। बेटी के चिल्लाने पर पडौसी मदद को आए। दोनो घायलो को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को भी खबर की। घटना के समय महिला का पति घर पर नही था। पुलिस ने आरोपी माँ के खिलाफ धारा 307 का अपराध दर्ज किया है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है।