छिन्दवाड़ा विधानसभा में सबसे ज्यादा 21 अभ्यर्थी, मतदान के लिए ई वी एम में लगेगी दो बैलेट यूनिट
सात विधानसभा में 100 अभ्यर्थी, जुन्नारदेव में चार सुनील उइके, परासिया में तीन ज्योति डेहरिया
मुकुन्द सोनी ♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में “मतदान” के लिए चुनाव आयोग को खासी मशक्कत करना पड़ सकता है। इस विधानसभा से सबसे ज्यादा 21 अभ्यर्थी है। जो गुरुवार को दोपहर तीन बजे नाम वापसी का समय समाप्त होते ही चुनाव के “प्रत्याशी” हो जाएंगे। प्रत्याशियों को “चुनाव चिन्ह” का आवंटन हो जाएगा। इसके साथ ही विधानसभा का “मतपत्र” तैयार होगा और ” ई वी एम” के लिए ” बैलेट यूनिट” जिसे देखकर मतदाता वोट की बटन दबाएगा मतदान “ई वी एम” से होगा। ई वी एम से मतदान 15 प्रत्याशी तक एक बैलेट यूनिट” से हो सकता है लेकिन यदि प्रत्याशी 15 से ज्यादा है तो फिर “मतदान” के लिए एक ” बैलेट यूनिट” औऱ जोड़ना पड़ सकता है। इसलिए 2 नवम्बर का दिन छिन्दवाड़ा के चुनाव प्रबन्धन के लिए बड़ा “खास” है।
यदि 21 में से 6 प्रत्याशी अपना नाम वापस लेते हैं तो चुनाव एक ही बैलेट यूनिट से हो सकता है और यदि 15 से ज्यादा हुए तो फिर दूसरा “बैलेट यूनिट” जोड़ना पड़ेगा। ई वी एम में 16 वा बटन ” नोटा” का होता है। ईवीएम अर्थात इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को दो यूनिटों से तैयार किया गया है। इसमे कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट होते हैं। इन यूनिटों को केबल से एक दूसरे से जोड़ा जाता है। ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है।
इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन ऑफ इंडिया और भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड ही ईवीएम बनाने के लिए अधिकृत हैं। भारत में इन्हीं कंपनियों की ईवीएम से मतदान कराया जाता है। कंपनी के चुनाव आयोग से अधीकृत अधिकारी ही “बैलेट यूनिट” तैयार करते है।
छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना जिले की “सात” विधानसभा सीट का चुनाव छिन्दवाड़ा जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर मनोज पुष्प के प्रबंधन में हो रहा है। सातों सीट में नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 100 अभ्यर्थी है। इनमे सबसे ज्यादा छिन्दवाड़ा से 21, सौसर से 16, पांढुर्ना से 14, अमरवाड़ा से 9, चौरई से 15, जुन्नारदेव से 12, परासिया से 13 अभ्यर्थी मैदान में उतरने को तैयार है। गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक “नाम वायसी” का अंतिम समय है। इसके बाद सातों विधान सभा की “वास्तविक” चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी। खास बात यह भी है कि निर्दलीय पर्चे में परासिया से भाजपा की ज्योति डेहरिया के साथ ही दो निर्दलीय ज्योति डेहरिया और जुन्नारदेव से कांन्ग्रेस के सुनील उइके के अलावा तीन और सुनील उइके ताल ठोंक रहे हैं। छिन्दवाड़ा विधानसभा में 15 से ज्यादा प्रत्याशी होने पर ई वी एम में डबल बैलेट यूनिट की स्थिति है।
छिन्दवाड़ा के अभ्यर्थी..
छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से अभ्यर्थी में इंडियन नेशनल कांग्रेस से कमलनाथ, भारतीय जनता पार्टी से विवेक बंटी साहू, बहुजन समाज पार्टी से ठाकुर त्रिविक्रम हिरपाची,, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से कपिल सोनी, जनसेवा गोंडवाना पार्टी से नेहा बानिया, अहिंसा समाज पार्टी से राजेश तांत्रिक, संयुक्त क्रांति पार्टी से श्रीचंद चौरिया और निर्दलीय अभ्यर्थी में अजय नागवंशी, अब्दुल जाहिद मंसूरी, किरण कुमरे, नितिन वर्मा, मो.परवेज कुरैशी, प्रमीला वर्मा, मिथुन धुर्वे, मुकेश काकोड़िया, मोहन पगारे, रूपेश मोहबे, सुभाष शुक्ला, सुलतराम उईके, हर्षा बनोदे सहित हेमेन्द्र गोहर शामिल हैं।
जुन्नारदेव विधानसभा से चार सुनील उइके मैदान में ..
जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र से चार सुनील उइके मैदान में है। इनमे कांग्रेस के सुनील उइके के अलावा तीन निर्दलीय में सुनील उइके पिता कोमल उइके, सुनील उइके पिता कांतीलाल उइके, सुनील उइके पिता दीपचंद उइके है। यहां कुल 12 अभ्यर्थी है जिनमे
भारतीय जनता पार्टी नथनशाह कवरेती, इंडियन नेशनल कांग्रेस सुनील उईके, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी प्रकाश कुमरे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हरिराम सल्लाम और निर्दलीय में जोहरीलाल युवनाती, झमकलाल सरयाम, देवीप्रसाद उइके, रामदास, सुनील उइके पिता कोमल उइके, सुनील उइके पिता कांतीलाल उइके, सुनील उइके पिता दीपचंद उइके, सुमरसिंग दर्शमा शामिल हैं।
अमरवाड़ा विधानसभा..
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस कमलेश प्रताप शाह, भारतीय जनता पार्टी मोनिका मनमोहन शाह बट्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी देवीराम भलावी और भूरेलाल सरयाम, एडव्होकेट राजकुमार सरयाम, रामप्रसाद इनवाती, विनोद धुर्वे, शिवप्रताप सिंह ठाकुर व संतलाल परतेती
चौरई विधानसभा ..
चौरई में भारतीय जनता पार्टी लखन कुमार वर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस चौधरी सुजीत मेरसिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ईश्वर सिंह तेकाम, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी कपिल सोनी, समाजवादी पार्टी लोधी विपिन वर्मा और निर्दलीय अंधकुमार टेकाम, गोपाल सिंह डेहरिया, नीरज ठाकुर बंटी पटेल ,पवनशाह सरयाम, प्रियंका बंटी पटेल, मसऊद अहमद, रवि, लवकेश डेहरिया, लक्ष्मीनारायण जगन्नाथ सिंह लोधी व विक्रम
सौसर विधानसभा…
सौंसर में भारतीय जनता पार्टी नानाभाऊ मोहोड़, बहुजन समाज पार्टी पंजाब राव सोमकुंवर, इंडियन नेशनल कांग्रेस विजय रेवनाथ चौरे, आजाद समाज पार्टी प्रदीप भाऊ जुलमे, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया फोगल बंसोड, वंचित बहुजन आघाडी के अभ्यर्थी डॉ.मोहनलाल पुसे, बहुजन मुक्ति पार्टी सुनिल पगारे और निर्दलीय अनील बुध्देश्वर गजभीये, आशिष पराडकर , गणेश घाटोडे, चिंधेश सहस्त्रबुध्दे, देवराज परतेती, नवाज शेख, प्रदीप ल ठाकरे गुरूजी, भैय्या श्याम शिवहरे वकील व सेवकराम गमे
पांढुर्ना विधानसभा..
पांढुर्णा में इंडियन नेशनल कांग्रेस निलेश पुसाराम उईके, भारतीय जनता पार्टी प्रकाश भाऊ उईके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सुनिल रतिराम इरपाची और निर्दलीय अनिल कुमरे, कमलेश पिता ईश्वर उईके, केवलराम उईके, गोंदिया भलावी, प्रहलाद सिंह कुशरे, रामसिंह उईके, रामाजी उईके, वासुदेव कुमरे, विनोद नारायण धुर्वे, सुखदेव सरेयाम व संजीव परतेती है।
परासिया विधानसभा.
परासिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से ज्योति डेहरिया, कांग्रेस से सोहन वाल्मीकि, अखिल भारतीय गोंडवाना से संतोषी डेहरिया आर पी आई से ज्योति मुकेश डेहरिया , निर्दलीय ज्योति कैथवास, अशोक बावरिया, रूपेश वाल्मीकि, सागर बेलवंशी, सुरेश बुनकर, तुकाराम दुर्गे, कैलाश नागलकर, सुरेश बुनकर।