छिन्दवाड़ामध्यप्रदेश
छिन्दवाड़ा जिला पंचायत सी ई ओ हरेंद्र नारायण राव का भोपाल तबादला
यू पी एस टॉपर आई ए एस पार्थ जैसवाल बनाए गए नए सी ई ओ


छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा जिला पंचायत सी ई ओ हरेंद्र नारायण राव का राज्य शासन ने तबादला कर दिया है उनके स्थान पर यू पी एस सी 2016 के टॉपर आई ए एस पार्थ जैसवाल नए सी ई ओ बनाए गए हैं शासन ने देर शाम ये आदेश जारी किए हैं जिसमे जिला पंचायत सी ई ओ हरेंद्र नारायण राव को अब भोपाल जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है आई ए एस पार्थ जैसवाल जिला पंचायत सी ई ओ सिवनी से छिन्दवाड़ा पदस्थ किए गए हैं इसके पूर्व इसी तरह जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार का भी अचानक तबादला आदेश आया था उन्हें भी भोपाल पदस्थ किया गया है