
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा – सिवनी मार्ग पर चौपाल सागर के सामने एक ऑटो पलट जाने से पांच यात्री घायल हो गए है घायलों में गर्ल्स कॉलेज की दो छात्राएं भी है जो परीक्षा देने जा रही थी कुंडीपूरा पुलिस ने तत्काल ही घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया था ऑटो चालक का कहना था कि अचानक ही एक स्कूटी सवार युवती के सामने आते ही ब्रेक लगाने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया
जानकारी के अनुसार ऑटो क्रमांक एम पी – 28 आर 4378 का चालक दीपक नाथ उमरिया इसरा से पांच सवारियां लेकर छिन्दवाड़ा आ रहा था कि चौपाल सागर के पास हादसे का शिकार हो गया
घटना में उमरिया इसरा निवासी शिवानी वर्मा ,काजल वर्मा ,सुनीता ,सुमन पाल और सागर वर्मा घायल हो गए घटना की जानकारी लगते ही कुंडीपूरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस वाहन से ही तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया
घायलों में शिवानी और काजल गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं है जो परीक्षा देने कालेज जा रही थी 12 .30 बजे से उनका पेपर था किंतु उस वक्त में दोनो अस्पताल में घायल अवस्था मे उपचार करा रही थी
बताया गया कि ऑटो में चालक सहित 9 सवारियां थी जिनमे पांच यात्रियों को चोट आई है ऑटो चालक और घायल उमरिया इसरा के ही निवासी हैं कुंडीपूरा पुलिस ने घटना को जांच में लिया है टी आई राकेश भारती घटना की जांच कर रहे हैं