छिन्दवाड़ा लोकसभा : कांग्रेस के नकुलनाथ पर भारी पड़ सकते हैं भाजपा के राणा
छिन्दवाड़ा में युवा के मुकाबले युवा की रणनीति पर भाजपा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
भाजपा से छिन्दवाड़ा लोकसभा के लिए बतौर प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप राणा का नाम आने से जिले के युवाओ में जबरदस्त उत्साह है। युवा राजनीति की बागडोर सम्हाले इसके लिए युवा पीढ़ी को तैयार करने का कार्य कर रही भाजपा ने छिन्दवाड़ा के वरिष्ठ नेताओं को भी लोकसभा चुनाव से पहले लाइनअप करने की रणनीति बनाई है। छिन्दवाड़ा में युवा नेतृत्व को लेकर जब पार्टी ने संगठन से लेकर विधानसभा चुनाव तक इतना बड़ा रिस्क लिया है तब पार्टी में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष की कमान संभालने वाले योगेंद्र प्रताप राणा भी कहा पीछे रहने वाले हैं। पार्टी के संगठन में रहकर उन्होंने पार्टी का ना केवल अनुशासन सीखा है बल्कि सबका साथ – सबका विकास का मूल मंत्र भी अपनाया हैं। युवा मोर्चा ने भी पार्टी को अच्छे और सक्षम नेता दिए है। अब तो छिन्दवाड़ा के युवा भी कहने लगे हैं कि यदि पार्टी योगेंद्र प्रताप राणा को प्रत्याशी बनाती हैं तो वे कांग्रेस के नकुलनाथ पर भारी पड़ सकते हैं। उनके व्यक्तित्व में वो जज्बा भी है।
राजनीति में वही सफल है जिसने संगठन से सीढ़िया चढ़ी है। सांसद नकुलनाथ परिवार वाद का हिस्सा है। संगठन में कभी कोई जवाबदारी संभाली नही है।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही छिन्दवाड़ा में उनकी पैराशूट लेंडिंग करा दी थी और विधानसभा के बाद हुए पिछले लोकसभा चुनाव में वे सांसद भी इसलिए चुने गए थे कि पिता जी मुख्यमंत्री थे । लेकिन अब हालात ऐसे नही है और चुनोती बढ़ गई है। भाजपा परिवारवाद की विरोधी है। इस मुद्दे पर ही भाजपा ने कॉंग्रेस को देश मे ठिकाने लगा रखा है। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही छिन्दवाड़ा सीट को लेकर उम्मीदवारी पर मंथन केवल भाजपा में हो रहा है । कांग्रेस का तो ऐसा है कि पार्टी टिकट दे ना दे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पुत्र के लिए अपनी वरिष्ठता का हवाला देकर टिकट ला ही लेंगे। कांग्रेस में उनके अलावा कोई दावेदार नही है ना ही किसी कांग्रेसी की इतनी हिम्मत है कि वह टिकट की मांग भी कर सके।लेकिन भाजपा में ऐसा नही है । टिकट के लिए कोई दांव – पेंच भाजपा में चलते नही है। भाजपा में पार्टी चुनाव लड़ती है और प्रत्याशी का चयन भी पार्टी के फैसले से होता है। छिन्दवाड़ा में भाजपा उस युवा नेता का इंतजार कर रही है जो जीतकर संसद तक पहुंच सके।
भाजपा ने विधानसभा चुनाव में छिन्दवाड़ा में युवाओ को मौका दिया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को एक नही दो – दो बार छिन्दवाड़ा से विधानसभा की टिकट दी है। अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी हो या फिर पांढुर्ना से प्रकाश उइके या फिर परासिया से ज्योति डेहरिया या चौरई से लखन वर्मा नए चेहरों के साथ ही भाजपा छिन्दवाड़ा में बदलाव की नींव रख चुकी है। अब बारी लोकसभा चुनाव की है तो फिर नवाचार में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा का वजन भी कम नही आंका जा सकता है। वे लगातार प्रदेश और केंद्र की नजर में भी है। खबर है कि छिन्दवाड़ा लोकसभा के लिए भाजपा प्रदेश संगठन ने दावेदारों का पैनल तैयार कर लिया है। इसे पार्टी के केंद्रीय संगठन को भेज दिया गया है। पैनल में जो नाम है उनमें से एक नाम भाजपा के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा का भी है। छिन्दवाड़ा लोकसभा से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर भी पार्टी विचार कर रही है। छिन्दवाड़ा की उम्मीदवारी का गणित क्या है। इसकी गुत्थी किसके नाम पर सुलझेगी कुछ कहा नही जा सकता किन्तु यह तय है कि भाजपा छिन्दवाड़ा में कुछ नया करने जा रही है। इसको लेकर छिन्दवाड़ा के जनमानस की उत्सुकता भी बढ़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा इस शर्त पर छिन्दवाड़ा से मैदान में उतारने की रणनीति पर थी कि कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मैदान में उतरे।लेकिन ऐसा नही हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा में एलान कर दिया है कि छिन्दवाड़ा से उनके पुत्र नकुलनाथ ही मैदान में होंगें। जब नकुलनाथ मैदान में होंगे तब तय ही है कि भाजपा का प्रत्याशी भी उनके मुकाबले युवा ही होगा।
योगेंद्र प्रताप राणा से इस विषय पर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि पार्टी का आदेश होगा तो वे मैदान में उतरेंगे और सबके साथ से छिन्दवाड़ा में जीत का वो परचम भी लहराएंगे जिसका पार्टी इंतजार कर रही है। युवा ही देश का भविष्य है और युवाओ को मौका देने का कार्य केवल भाजपा ही कर सकती है। पार्टी ने छिन्दवाड़ा में इसे प्रमाणित भी किया है।युवाओ की पहली पसंद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उनके विजन को पूरा करने के लिए मैं भी तैयार हूँ और छिन्दवाड़ा का युवा भी तैयार है।