छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ को बूथ में जाने से रोका, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडेय ने ली आपत्ति
छिन्दवाड़ा नगर के बरारीपूरा बूथ का मामला
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुबह से मतदान का दौर जारी है। बूथों में मतदाताओं की कतारें है।इसी दौरान नगर के बरारीपूरा क्षेत्र के मतदान केंद्र में पहुंचे सांसद नकुलनाथ और कांग्रेस कार्यक्रताओ को बूथ में जाने से रोक दिया गया। शिकारपुर के अपने बूथ में वोट डालने के बाद सांसद नकुकनाथ शहर के मतदान केंद्रों में मतदान की स्थिति देखने निकले थे। इस दौरान जब वे बरारीपूरा के मतदान केंद्र पहुंचे। यहां उनकी गाड़ियों का काफिला रुका तब क्षेत्र के पार्षद और नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता विजय पांडेय ने आपत्ति ली और उन्हें मतदान केंद्र में जाने से रोक दिया।
भाजपा नेता विजय पांडेय ने कहा कि मतदान के समय मतदान केंद्र में केवल प्रत्याशी या उनके एजेंट ही प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा कोई नही। इस मुद्दे पर मतदान केंद्र के बाहर कहा- सुनी की स्थिति बन गई। मतदान केंद्र में तैनात सुरक्षा बल सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सांसद नकुलनाथ और साथ आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बात माननी पड़ी।
Watch Vidio-