Election Big Breaking- छिन्दवाड़ा के शहपुरा गांव के मतदान केंद्र में शाम पांच बजे तक एक भी वोट नही,बंटी पटेल को टिकट नही तो वोट नही
एस डी एम तहसीलदार लौटे, अब जाएंगे कलेक्टर- एस पी
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है। शाम 5 बजे तक 72 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी किन्तु इस विधानसभा का गांव “शहपुरा” के मतदान केंद्र में शाम 5 बजे तक एक भी वोट नही पड़ा था। इस स्थिति ने अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। एस डी एम और तहसीलदार इस गांव का दौरा कर आ चुके हैं। अब कलेक्टर – एस पी इस गांव में जाने की तैयारी में है। शहपूरा गांव के मतदान केंद्र में 1063 मतदाता है। हैरत की बात है कि एक भी मतदाता यहां के मतदान केंद्र में वोट डालने नही गया।
शहपूरा गांव कांग्रेस के नेता ” बंटी पटेल” का गांव है। बंटी पटेल ने कांग्रेस से चौरई से टिकट मांगा था। ना मिलने पर ” निर्दलीय” मैदान में है। उनकी मैदान में उपस्थिति ने कांग्रेस – भाजपा दोनो दलों के उम्मीदवारों को पानी पिला दिया है। बताया गया कि पूरा गांव अब ना तो कांग्रेस को वोट देना चाहता है ना ही भाजपा को। ऐसे में गांव के मतदाता गांव के स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट डालने ही नही गए। यह अघोषित रूप से चुनाव का बहिष्कार है। लेकिन गांव वालों की माने तो यह बंटी पटेल का जबरदस्त समर्थन है।
आधिकारिक खबर के अनुसार शाम 5 बजे तक भी शहपूरा के मतदान केंद्र में एक भी वोट नही डाला गया है। अधिकारी यहां ग्रामीणों से चर्चा करने गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि वे ” बंटी पटेल” को टिकट ना मिलने से नाराज हैं और किसी प्रत्याशी को वोट नही देना चाहते हैं। गांव का मतदान केंद्र अब भी खाली पड़ा है। केंद्र में मतदान अधिकारी मतदाताओं की राह ताक रहे हैं।बाहर सुरक्षा बल भी तैनात हैं।अधिकारी इस गांव को लेकर पसोपेश में है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।