छिन्दवाड़ा नगर निगम : अमृत योजना में केंद्र सरकार ने छिन्दवाड़ा को दिया 65 करोड़ का मेगा बजट 230 किलोमीटर नई पाइप लाइन के साथ कन्हरगांव “ग्रेव्हटी लाइन” प्रोजेक्ट मंजूर
जल आवर्धन योजना विस्तार में 10 साल में खर्च हो चुके हैं 120 करोड़

मुकुन्द सोनी♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
केंद्र सरकार ने अमृत 2.0 में जल आवर्धन योजना विस्तार के लिए “नगर निगम छिन्दवाड़ा” को 65 करोड़ का मेगा बजट दिया है। नगर निगम ने 6 माह पहले निगम क्षेत्र में जल आवर्धन योजना विस्तार का डी पी आर केंद्र सरकार को भेजा था। इसमे निगम क्षेत्र में करीब 230 किलोमीटर नई “डिस्ट्रिब्यूटिशन” पाइप लाइन बिछाने के साथ ही कन्हरगांव जलाशय से कुलबेहरा फिल्टर प्लांट के बीच 11 किलोमीटर नई “ग्रेव्हेटी” पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही पांच उच्च स्तरीय पानी टंकी का निर्माण होगा।
नगर निगम का यह डी पी आर अमृत योजना में स्वीकृत होने के बाद “टेंडर” के लग गए हैं। निगम को अमृत योजना में “दूसरी” बार यह बड़ा बजट मिला है। इसके पहले निगम को “अमृत योजना” में ही “75 करोड़” का बजट अमृत योजना में दिया गया था। जिसमे “माचागोरा” से छिन्दवाड़ा तक पाइप लाइन के साथ ही 27 एम एल डी का फिल्टर प्लांट ,इंटेकवेल और 19 उच्च स्तरीय पानी की टंकियां शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई है। नगर निगम बनने से पूर्व “नगर पालिका छिन्दवाड़ा” को भी “45 करोड़” का बड़ा बजट पाइप लाइन विस्तार के लिए मिला था। इस मायने में देखा जाए तो पिछले दस सालों में छिन्दवाड़ा में पानी के लिए “120 करोड़” का बड़ा बजट खर्च हो चुका है। अब अमृत योजना में पुनः 65 करोड़ का बड़ा डी पी आर मंजूर हुआ है।
इस नए प्रोजेक्ट के अनुसार छिन्दवाड़ा नगर निगम की “जल आवर्धन” योजना में “कन्हरगांव” जलाशय आधारित मुख्य योजना में कन्हरगांव से कुलबेहरा फिल्टर प्लांट तक की “ग्रेव्हेटी” पाइप लाइन करीब 40 साल पुरानी और वर्तमान में “जर्जर” है। बार- बार लीकेज से नगर में कई बार “पेयजल आपूर्ति” प्रभावित होती है। इसके साथ ही सैकड़ो गैलन पानी भी बह जाता हैं। इस पाइप लाइन को बदलने के लिए ही करीब साढ़े आठ करोड़ का बजट मांगा गया था। इसके साथ ही तेजी से बढ़ते शहर में नए आबादी क्षेत्र विकसित हो रहे हैं जहाँ पाइप लाइन नही है। जरूरत मन्दो को नल कनेक्शन के लिए दो- दो तीन- तीन किलोमीटर पाइप लाइन बिछाना संभव नही है। ऐसे में मेन पाइप लाइन का आबादी क्षेत्रो तक विस्तार किया जाना है। इनमे 172 कालोनी क्षेत्र भी शामिल किए गए हैं। जिनमे “विकास शुल्क” के आधार पर लाइन बिछाई जा सकेगी। गौरतलब है कि नगर निगम बनने से पहले नगर पालिका छिन्दवाड़ा को भी जल आवर्धन योजना के विस्तार के लिए यू आई डी एस एस एम टी योजना में 45 करोड़ का बजट दिया गया था।
नगर निगम कमिश्नर राहुल सिंह और कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली ने बताया कि केंद्र सरकार की अमृत 2.0 योजना में नगर निगम छिन्दवाड़ा का 65 करोड़ का डी पी आर स्वीकृत होकर टेंडर में लग गया है। नगर निगम के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।इससे बढ़ते शहर में पाइप लाइन विस्तार के साथ ही नगर निगम का “जल आपूर्ति प्रबंधन” सशक्त किया जा सकेगा।