छिन्दवाड़ा ट्राइबल में ताबड़तोड़ कार्रवाई: बिछुआ बी ई ओ, तामिया खेल परिसर और रामपुर आश्रम अधीक्षक को हटाया, पांच कर्मी निलंबित, 17 कर्मियों को नोटिस
एक्शन में सहायक आयुक्त, लापरवाह कर्मियों पर गाज

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने विभाग के बिछुआ, जुनारदेव, हर्रई और तामिया ब्लाक में शिकायतों और लापरवाही के चलते बिछुआ बी ई ओ , खेल परिसर तामिया और छात्रावासों सहित आश्रमो में लापरवाह कर्मियो के खिलाफ सख्त “एक्शन” लिया है। बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उन्होंने बिछुआ बी ई ओ, खेल परिसर तामिया के अधीक्षक सहित रामपुर आश्रम अधीक्षक को हटाया बल्कि पांच कर्मियों को निलंबित करने के साथ ही लापरवाही पर 17 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है। जवाब प्रस्तुत ना करने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सहायक आयुक्त ने ताबड़तोड़ कार्रवाई में बिछुआ विकासखंड के “बी ई ओ” रमेश गाजरें को हटाकर माया स्कूल के प्राचार्य “लक्ष्मी कांत मिश्र” को नया “बी ई ओ” बनाया है। इसके साथ ही विभाग के विशेष “तामिया खेल परिसर” के अधीक्षक पद पर लंबे समय से जमे “शैलेश राय” को भी हटा दिया है। दोनो अधिकारियों को उनके मूल पद “प्राथमिक शिक्षक” पर वापस भेज दिया गया है। इसी तरह रामपुर आश्रम के अधीक्षक को भी हटा दिया गया है।
इतना ही नही लापरवाही पर सहायक आयुक्त ने पांच कर्मियों को निलंबित किया है और आठ कर्मियों को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निलंबित कर्मियों में हर्रई चिखलमउ के प्राथमिक शिक्षक जागेश्वर डाइट, जुन्नारदेव कन्या छात्रावास की अधीक्षक रचना सरयाम और हर्रई धनोरा स्कूल लिपिक महेश भलावी तामिया चिखलमउ आश्रम के अधीक्षक कीरत यदुवंशी , गायखुरी आश्रम अधीक्षक दिनेश क्षीर सागर शामिल हैं।
जानकारी के सहायक आयुक्त ने प्राथमिक शिक्षक जागेश्वर डाइट को छात्रों के साथ अश्लील हरकत करने की जांच में प्रमाणित तथ्य सामने आने पर निलंबित किया है। अधीक्षक रचना सरयाम को आदेश के बावजूद छात्रावास का प्रभार नियुक्त अधीक्षक अनीता झरबड़े को ना देने और विभाग के चार- चार नोटिस का जवाब ना देने के कारण निलंबित किया गया हैं। इसी तरह धनोरा स्कूल के लिपिक को वेतन भत्ता सहित अन्य राशि के बिल – बाउचर बनाने के लिए रूपयों की मांग की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह दो आश्रम अधीक्षक भी लापरवाही में निलंबित किए गए हैं। इसके साथ ही जुन्नाटदेव के अमराई टोला के प्राथमिक शिक्षक रामकुमार चौरे, बाम्हनवाड़ा के भृत्य शिव भारती, मोरडोंगरी भृत्य संतोष भयदे, धनोरा स्कूल भृत्य सुषमा भारती को कार्य से अनुपस्थित रहने पर नोटिस दिए गए हैं।
सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने लगातार मिल रही शिकायतों के चलते रामपुर आश्रम के अधीक्षक शिव शाह नर्रे को हटा दिया है। दो आश्रम अधीक्षक चिखलार तामिया के कीरत यदुवंशी और गायखूरी आश्रम अधीक्षक दिनेश क्षीरसागर को निलंबित कर तेरह आश्रम अधीक्षक को भी कारण बताओ नोटिस भेजा है। इनमे परतापुर, लावाघोगरी, बाडाबोह, नवेगांव, पीपरधार, सेहरा,ओझलढाना, हर्रा कछार, सिललेवानी, भंडारमऊ, गैलडुब्बा, कौड़िया, गुड़ी छतरी आश्रम अधीक्षक को आश्रम में नाम मात्र के छात्रों के प्रवेश मामले में कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
विभाग में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। विभाग के जिले के आदिवासी ब्लाकों में 110 आश्रम, 156 छात्रावास और दो हजार से ज्यादा प्राथमिक, माध्यमिक,हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के साथ ही चार एकलव्य विद्यालय, आठ कन्या परिसर है। हाल ही में विभाग को चार सौ से ज्यादा नए शिक्षक भी संविदा भर्ती के माध्यम से मिले हैं वही 200 से ज्यादा अतिथि शिक्षक भी भर्ती किए गए हैं।