छिन्दवाडा पुलिस ने पकड़ा जबलपुर का कार लुटेरा ,रेंट पर कार लेकर ड्राइवर को बेहोश कर कार लेकर हो जाता था फरार, तीन कार जब्त
छिंदवाड़ा ,भोपाल और सागर में दिया घटना को अंजाम

♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
कार चोरी कर बेचने वाले जबलपुर के लुटेरे को छिंदवाड़ा पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के पास से तीन कार जब्त की गई है। आरोपी कार किराए पर लेता था और रास्ते मे ड्राइवर को बेहोश कर कार लेकर फरार हो जाता था और कार बेच देता था। उसने पिछले दिनों बैतूल से एक कार बुक की और ड्राइवर के साथ छिंदवाड़ा आया था। छिंदवाड़ा के बस स्टैंड में उसने ड्राइवर को बेहोश किया और फिर कार लेकर चलता बना था।
घटना की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पता साजी की तो यह खुलासा हुआ है। एस पी मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी संजय तायवाड़े के नाम से बैतूल निवासी कन्हैय्या नागले की आरटिका कार बुक कर छिंदवाड़ा आया था। यहां बस स्टैंड पर उसने ड्राइवर को जूस पिलाकर बेहोश किया और कार लेकर फरार हो गया था।
रिपोर्ट पर कोतवाली की टीम ने सी सी टी वी फुटेज के आधार पर जबलपुर निवासी जुल्फिकार उर्फ जुल्फी पिता हबीब सैफी को पकड़ा। जिससे पूछताछ में पता चला कि वह इस तरह कार की चोरी कर बेच दिया करता था।आरोपी ने बैतूल के कन्हैय्या नागले की कार कटनी के मिशन चौक निवासी सिराज अहमद पिता शेख इस्लाम को बेचा था।
इसी तरह आरोपी ने छिंदवाड़ा से ही एक पिकअप वाहन और शहडोल से एक कार बुक कर ड्राइवर को बेहोश करने के बाद फरार होकर बेच दिया था। आरोपी भोपाल से भी एक डिजायर कार बुक कर सागर गया था। यहां से कार लेकर वह फरार हो गया था। यह कार भी आरोपी ने कटनी के सिराज को बेचा था। आरोपी की निशानादेही से पुलिस ने दो कार और पिकअप वाहन जब्त कर खरीदने वाले आरोपी सिराज और धर्मेंद्र को भी अरेस्ट किया है।
टीम को दस हजार का पुरुस्कार ..
एस पी मनीष खत्री ने मामले के खुलासे पर कड़ी मेहनत करने वाली कोतवाली थाना की टीम को दस हजार का नगद पुरुस्कार दिया है। टीम में कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी, ए एस आई ब्रजेश रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, रविन्द्र ठाकुर, युवराज, साइबर सेल के आदित्य रघुवंशी, नितिन, मोहित और सी सी टी वी यूनिट प्रभारी छतर सिंह भलावी शामिल हैं।