छिन्दवाड़ा का दंगल: सांसद नकुलनाथ के बाद ओकटे, बक्शी, और विक्रम के साथ तकरार , मतदान केंद्र में घुसने से रोका
मतदान केंद्रों पर भाजपा ने की तगड़ी पहरेदारी
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
सांसद नकुलनाथ के साथ भाजपा नेता विजय पांडेय की “तकरार” के बाद छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अन्य मतदान केंद्रों पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, कांग्रेस संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आनंद बक्शी और नगर निगम के महापौर विक्रम अहके को भी भाजपा कार्यकर्ताओं की “तकरार” का सामना करना पड़ा है। दरअसल ये नेता अपने प्रभार के क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदान का जायजा लेकर लोगो का रुझान जानने पहुंचे थे। इस दौरान वे सीधे मतदान केंद्रों के अंदर बैठे कांग्रेस के बूथ एजेंट से मिलने पहुंचे गए कि भई क्या स्थिति है लेकिन वहां मौजूद भाजपा के एजेंट ने ही इन नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया कि मतदान केंद्र के अंदर जब प्रत्याशी या उसके एजेंट के अलावा अन्य किसी नेता का प्रवेश वर्जित हैं तो फिर ये नेता कैसे मतदान केंद्र में घुसे जा रहे हैं। उनके विरोध जताते ही मतदान केंद्र के बाहर सक्रिय भाजपा कार्यक्रताओ ने भी मोर्चा संभाला और फिर “तकरार” में काफी कुछ कहा गया जो इससे पहले के चुनावों में कभी देखने – सुनने में नही आया था।
बताया गया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे को गांगीवाड़ा के मतदान केंद्र में मतदाताओं की उपस्थिति में अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा। यहां तो भाजपा कार्यकर्ता ने झल्लाते हुए कहा कि आप बूथ के भीतर ही घुस जाओगे क्या.? जवाब में जिला का कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओकात उतारने पर उतरते नजर आए। इसी तरह नगर के मिशन चर्च मतदान केंद्र में कांग्रेस के आनंद बक्शी और भाजपा नेता राजू नरोटे के बीच भी हाट – टाक हो गई। नगर निगम महापौर विक्रम अहके जब खजरी के मतदान केंद्र पहुंचे तो उन्हें भी बूथ के अंदर जाने से रोक दिया गया था।
इन घटनाओं का सीधा सा अर्थ है कि भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर तगड़ी पहरेदारी की है। कांग्रेस के नेता यह कहते नही थकते थे कि भाजपा के पास तो बूथ में भी कार्यकर्ता नही होते किंतु अब बूथ में हुज्जत के हालात बन गए हैं।