छिन्दवाड़ा में सांसद सहित जीतेंगे विधायको की सातो सीट
प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार

राणा लान में युवा मोर्चा के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन..
छिन्दवाड़ा-केंद्र में भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार लेकिन इन सरकारों में छिन्दवाड़ा से ना भाजपा का सांसद ना ही सात-सात विधानसभा सीट होने के बावजूद कोई विधायक है अब अगले चुनाव में यह स्थिति ना रहे इसको लेकर भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने छिन्दवाड़ा में नजरें गड़ा रखी है कार्यकर्ताओ को पार्टी लाइन में लाइनअप करने की कवायद चुनाव से पहले ही शुरू कर दी है छिन्दवाड़ा के राणा लान में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान और जनता के बीच बेहतर परफार्मेंस के लिए तैयार करने के साथ ही आने वाले चुनाव में सांसद सहित सातों सीट के विधायकों की जीत के लिए बेहतर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया है परिशिक्षण में जिले भर के दो सौ से ज्यादा युवाओ को ट्रेन किया गया है मंगलवार को प्रशिक्षण वर्ग में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने युवाओ को देश के लिए भाजपा की सोच सबका साथ सबका विकास से लेकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक के कल्याण की अवधारणा और उसके लिए कार्य करने के जज्बे को भरा है उन्होंने यहां पूरे एक प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया उनके साथ ही अन्य सत्रों को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया प्रदेश अध्यक्ष ने यहां युवा मोर्चा के एक साल में किए गए कार्यो और उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी देखी ओर पुस्तिका का अवलोकन भी किया
12 सत्रों में दिया प्रशिक्षण ..
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ को दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में कुल 12 सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया है दूसरे दिन मंगलवार को सातवे सत्र में एकात्म मानववाद पर पूर्व विधायक ताराचंद बाबरिया,आठवे सत्र में संगठन विस्तार में हमारी भूमिका पर छिन्दवाड़ा लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर ,नौवे सत्र में मीडिया व सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर युवामोर्चा पालिसी प्रभारी शुभम वर्मा ,दसवे सत्र में सरकार की योजनाओं का युवाओं को लाभ पर युवामोर्चा प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी ,ग्यारवे सत्र में भारत के नवनिर्माण में युवामोर्चा की भूमिका पर युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने प्रशिक्षण के साथ ही अपनी बात रखी सत्र की अध्यक्षता युवामोर्चा ज़िला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा ने की
समापन पर ये रहे मौजूद .
.राणा लान में आयोजित युवा मोर्चा के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के मंगलवार की शाम समापन के अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ,युवामोर्चा ज़िला प्रभारी उज्वल श्रीवास्तव ,युवामोर्चा ज़िला भाजपा प्रभारी सौरभ ठाकुर ,युवामोर्चा ज़िला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा सहित युवामोर्चा के जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे
https://chat.whatsapp.com/JHl3xHdWYx20NuxRVKVVII