
आई जी उमेश जोंगा ने कहा माफिया और नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध करें सख्त कार्रवाई
छिन्दवाड़ा-मध्यप्रदेश के जबलपुर रेंज के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल उमेश जोगा दो दिनों से छिन्दवाड़ा में है मंगलवार को एस पी विनायक वर्मा के साथ उन्होंने चौरई थाना का निरीक्षण किया बुधवार को पुलिस लाइन में जिला पुलिस की परेड ली इस दौरान उन्होंने पुलिस किट का निरीक्षण भी किया और परेड की सलामी भी ली
अपने वार्षिक निरीक्षण में उन्होंने पुलिस के आधुनिक संसाधन पर चर्चा करने के साथ ही बम निरोधक दस्ता, तत्काल एक्शन दल, रेपिड एक्शन सहित शस्त्रागार भी देखा पुलिस लाइन में उन्होंने दरबार लगाकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्ताए भी सुनी इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण के थाने में पदस्थ अफसरों सहित कर्मियों के तबादले के आवेदन ज्यादा आते है ऐसा नही होना चाहिए डयूटी के साथ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी न्यायसंगत रहे पुलिस फोर्स है
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले भर के पुलिस अधिकारियो की बैठक लेकर अपराध नियंत्रण में माफियाओं के साथ ही नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश दिए आई जी उमेश जोंगा ने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिंता जताते हुए कहा कि ट्राफिक कंट्रोल कर सड़कों के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर बेहतरी के लिए कार्य करे ताकि सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ कम हो उन्होंने थानों में लंबित प्रकरणों का तेजी से हल करने स्थाई वारंटी की धरपकड़ सहित निगरानी शुदा बदमाशो पर भी नजर रखने का फरमान सुनाया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सिटी एस पी ,जिले के पांच अनुभागों के एस डी ओ पी सहित जिले के विविध थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे पुलिस लाइन में पुलिस बल के वार्षिक निरीक्षण के बाद उन्होंने परासिया और जुनारदेव पहुंवकर दोनो थानों का निरीक्षण भी किया इस अवसर पर उनके साथ एस पी विनायक वर्मा एडिश्नल एस पी संजीव उइके ट्रैफिक डी एस पी सुदेश सिंह भी मौजूद रहे