22 दिसम्बर को होंगे छिन्दवाड़ा जिला परिषद के चुनाव
कलेक्टर शीतला पटले ने बुलाया प्रथम सम्मेलन
16 सदस्यो का होगा चुनाव
छिन्दवाड़ा-छिन्दवाड़ा जिला परिषद अर्थात जिला योजना समिति के चुनाव 22 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में होंगे इस चुनाव में केवल जिला पंचायत, जनपद सदस्य और नगरीय निकायों के पार्षद ही शामिल हो सकेंगे परिषद के लिए 16 सदस्यों का निर्वाचन होगा इसमे 12 सदस्य ग्रामीण क्षेत्र से और 4 सदस्य नगरीय क्षेत्र के होंगे चुनाव के लिए कलेक्टर शीतला पटले ने प्रथम सम्मेलन 22 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे बुलाया है जिसमे सदस्य पद के लिए तत्काल ही नामाकन, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी ,और मतदान की प्रक्रिया तय की जाएगी
यहां होंगे सममेलन..
जिला योजना समिति के 16 सदस्यों के चुनाव के लिए चार स्थानों पर सम्मेलन होंगे इनमे पंचायत सदस्यों के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष, नगर निगम छिन्दवाड़ा के पार्षदों के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष,नगर पालिकाओ के पार्षदों के लिए एम एल बी स्कूल और नगर पंचायत के पार्षदों के लिए राजमाता सिंधिया महाविद्यालय के सभाकक्ष का स्थल निर्धारण किया गया है सम्मेलन प्रभारी अधिकारी की उपस्तिथि में होंगे
परिचय पत्र के बिना नही मिलेगी एंट्री..
जिला योजना समिति चुनाव में पंचायत के सदस्यों और पार्षदों को बिना परिचय पत्र सम्मेलन स्थल पर एंट्री नही मिलेगी इसके लिए पंचायत के सदस्यों को पंचायत अधिकारी और पार्षदों को सी एम ओ के हस्ताक्षर से जारी परिचय पत्र साथ लाना होग
जिला परिषद में होंगे 20 सदस्य..
छिन्दवाड़ा की जिला परिषद में कुल 20 सदस्य होंगे परिषद में जिले के प्रभारी मंत्री पदेन अध्यक्ष और कलेक्टर सचिव होंगे 16 सदस्यों का निर्वाचन होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर भी जिला परिषद में पदेन सदस्य होंगे इसके अलावा दो अशासकीय सदस्यों का मनोनयन जिले के प्रभारी मंत्री करेंगें परिषद में जिले के सांसद सहित सातों विधान सभा क्षेत्र के विधायक आमंत्रित सदस्य रहेंगे
ये होंगे मतदाता..
जिला परिषद के 16 सदस्यों में ग्रामीण क्षेत्र के 12 सदस्यो के लिए जिले की 11 जनपद छिन्दवाड़ा, मोहखेड़, बिछुआ, सौसर ,पांढुर्ना, चौरई, अमरवाड़ा,हर्रई, तामिया, जुन्नारदेव, परासिया के 225 सदस्य सहित जिला पंचायत के 26 और नगरीय क्षेत्र के 4 सदस्यों के लिए नगर निगम छिन्दवाड़ा सहित नगर पालिका चौरई, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, परासिया, दमुआ,सौसर, पांढुर्ना नगर पंचायत मोहगांव, लोधीखेड़ा, पिपला, चांद, बिछुआ, हर्रई, न्यूटन, चांदामेटा,बड़कुही के निर्वाचित 317 पार्षद वोटर होंगे इनमे पंचायत क्षेत्र से 12 और नगरीय क्षेत्र से चुने जाने वाले 4 सदस्य में दो सदस्य नगर निगम से एक नगरपालिकाओं से और एक सदस्य नगरपंचयतो से होगा