सम्वेद शिखर: सड़क पर उतरा छिन्दवाड़ा का जैन समाज
तीर्थराज को पर्यटन स्थल बनाने के फैसले का किया विरोध
तीर्थ बचेगा तो धर्म बचेगा के लगाए नारे
छिन्दवाड़ा- भारत मे जैनों के सबसे बड़े तीर्थ सम्वेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने के झारखंड स्टेट गवर्मेंट के फैसले का पूरे देश मे विरोध हो रहा है बुधवार को छिन्दवाड़ा जैन समाज भी इस मुद्दे पर सड़क पर उतर गया और अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक प्रदर्शन किया प्रदर्शन में जैन समाज के सभी घटक शामिल हुए इसमे समाज की महिलाएं भी पीछे नहीं रही प्रदर्शन में छिन्दवाड़ा के सकल जैन समाज ने तीर्थराज सम्वेद शिखर जी के प्रति अपनी आस्था ,सवेंदना व्यक्त करते हुए नारे भी लगाए कि तीर्थ बचेगा तो धर्म बचेगा झारखंड सरकार को यह फैसला वापस लेना ही होगा अन्यथा जैन समाज का देश भर में प्रदर्शन जारी रहेगा
आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नही ..
जैन समाज आस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर सहन नही करेगा सम्वेद शिखर पारसनाथ पर्वत भारत के झारखंड राज्य के गिरिडीह ज़िले में छोटा नागपुर पठार पर स्थित एक पहाड़ी है जो अकेले भारत ही नही विश्व का सबसे महत्वपूर्ण जैन तीर्थ है इस पुण्य क्षेत्र में जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष की प्राप्ति की है यहीं 23 वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ ने भी निर्वाण प्राप्त किया था पारसनाथ पहाड़ झारखंड का सबसे ऊंचा पर्वत है जिसको लेकर झारखंड सरकार इसे पर्यटन स्थल बना रही है सम्वेद शिखर के पर्यटन स्थल बनने से यहां व्यावसायिकता में होटल सहित अन्य व्यवसाय बढ़ेंगे जहां मास मदिरा के साथ ही अन्य अनैतिक गतिविधि भी हो सकती है इससे तीर्थ की पवित्रता भंग होगी जो जैन समाज को किसी भी कीमत पर मंजूर नही है
छोटा बाजार से निकाली रैली ..
झारखंड सरकार के फैसले का विरोध और इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर सकल जैन समाज ने शहर के छोटा बाजार से रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन दिया है रैली में समाज के हजारो नागरिकों के साथ वरिष्ठ जन बुजुर्ग, युवा , महिलाए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे रैली छोटा बाजार से में रोड गोलगंज, इतवारी इंदिरा तिराहा ,अम्बेडकर स्मारक , होते हुए कलेक्ट्रेट मैदान पहुँची जहाँ एस डी एम अतुल सिंह को ज्ञापन दिया गया इस दौरान शहर का बाजार भी बंद रखा गया था
ये रहे मौजूद ..
इस अवसर पर सकल जैन समाज, सकल दिगम्बर जैन महासभा, ओसवाल समाज, कच्छी बीसा जैन समाज, तारण तरण जैन समाज, परवार जैन समाज, खंडेलवाल जैन समाज, गोलापुरब जैन समाज, गोलालारे जैन समाज, मुमुक्षु मंडल, वैश्य समाज, अनाज व्यापारी संघ कुसमैली, सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए रैली समापन पर महामंत्री पंकज पाटनी ने सभी सामाजिक बंधुओं, संस्थाओं , वैश्य सम्मेलन , अनाज व्यापारी संघ कुसमैली मंडी, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर अशोक वैद्य, विजय झांझरी, हुकमचंद कोठरी, शांतकुमार जैन, सुजीत जैन, विशाल जैन, शैलेंद्र जैन, भद्रेश शाह, सुधीर पाटनी, रत्नेश जैन, अभय जैन, पंकज पाटनी, संजय बाबू, दिलीप जैन, केदार शाह दीपकराज जैन, वीरू जैन , तरुण जैन, नंदन जैन गुड्डा जैन सुजीत जैन ,अशोक संचेती सहित सकल जैन समाज के हजारो नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दी