छिन्दवाड़ा के चार एकलव्य विद्यालयों में होगी 200 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की भर्ती
पी जी टी और टी जी टी के लिए 42 और 45 हजार होगा वेतन
पी जी टी और टी इन टी के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा में आदिवासी विकास विभाग अपने चार एकलव्य विद्यालयों में 200 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की भर्ती करेगा विभाग को एकलव्य विद्यालयो में शिक्षकों की कमी को दूर करने शिक्षकों की भर्ती करने की विशेष अनुमति मिल गई है छिन्दवाड़ा जिले में चार एकलव्य विद्यालयों के लिए यह भर्ती होगी ये चार एकलव्य विद्यालय जुन्नारदेव, बिछुआ हर्रई,और तामिया ब्लाक में है इसके लिए योग्यताधारी आवेदक बुधवार से www.trible.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एकलव्य में भर्ती होने वाले शिक्षकों का वेतन भी अच्छा -खासा होगा शिक्षको को 42 और 45 हजार रुपया तक का मासिक वेतन दिया जाएगा इसमें पी जी टी अर्थात पोस्ट ग्रेजुएट टीचर का वेतन 45 हजार औऱ टी जी टी अर्थात ट्रेन ग्रेजुएट टीचर का वेतन 42 हजार होगा भर्ती मेरिट और साक्षात्कार के आधार पर होगी साक्षातकार बोर्ड में कलेक्टर, सहायक आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी,विषय विशेषज्ञों का पैनल रहेगा
पी जी टी 11-12 वी की कक्षा और टी जी टी 9 -10 वी कक्षा के लिए विषयवार भर्ती किए जाएंगे इनमे मेथ्स,फिजिक्स,केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलोजी, कॉमर्स ,आर्ट्स, भूगोल इतिहास अर्थ शास्त्र सहित हिंदी इंग्लिश टीचर रखे जाएंगे आवश्यक अहर्ता के साथ उम्र में भी बड़ी छूट भर्ती में दी गई है 21 से 60 साल उम्र तक के आवेदक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे केन्द्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक के लिए 65 वर्ष तक आयु सीमा है एकलव्य विद्यालय में सी बी एस ई पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है भर्ती भी इसी मानक पर होगी
हॉस्टल वार्डन की भी भर्ती
आदिवासी विकास विभाग एकलव्य विद्यालय के अलावा अपने हॉस्टल के लिए अतिथि वॉर्डन भी भर्ती कर सकेगा अपर आयुक्त ने वार्डन भर्ती की भी अनुमति दी है वार्डन के लिए आवश्यक योग्यता धारक आवेदन कर सकते हैं वार्डन पद के लिए स्नातक के साथ ही पांच साल का टीचिंग और एडमिनिस्ट्रेशन का अनुभव होना चाहिए उम्र सीमा 26 से 42 वर्ष और वेतन 36 हजार मासिक है
शिक्षको की कमी..
आदिवासी विकास विभाग के स्कूलोँ में शिक्षको की कमी है वर्तमान में भी करीब 1200 अतिथि शिक्षक विभाग के प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यरत हैं विभाग के सहायक संचालक उमेश सातनकर ने बताया कि अब एकलव्य विद्यालय सहित हॉस्टल में वार्डन भी गेस्ट फैकेल्टी में रखे जांएगे इसके लिए विभाग ने भर्ती प्रक्रिया निर्धारित की है योग्यता के आधार पर आवेदक ऑनलाईन आवेदन भर सकते हैं