अब 160 करोड़ के टारगेट पर छिन्दवाड़ा का खनिज विभाग
अवैध परिवहन और खनन के बनाए 195 प्रकरण, 1 करोड़ से ज्यादा का वसूला जुर्माना

7 माह में 100 करोड़ का टारगेट किया था हासिल
छिन्दवाड़ा- मात्र सात माह में ही 100 करोड़ का वार्षिक राजस्व लक्ष्य पूरा करने वाले खनिज विभाग का लक्ष्य बढ़ाकर अब 160 करोड़ कर दिया गया है विभाग ने इस लक्ष्य को भी पूरा करने कमर कस ली है अक्टूबर तक 100 करोड़ के बाद मात्र एक माह में 11 करोड़ 70 लाख की वसूली कर अपनी राजस्व प्राप्ति को 101प्रतिशत पर ला खड़ा किया है विभाग ने दिसम्बर माह में यह राजस्व बढ़ाया है दिसम्बर माह के अंत तक विभाग कुल 111 करोड़ 70 लाख का रेवेन्यू हासिल कर चुका है यह सब कुछ कलेक्टर शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार और खनिज विभाग की टीम की लगातार मॉनिटरिंग से संभव हो पाया है विभाग को उम्मीद है कि वह मार्च अंत तक 160 करोड़ का भी लक्ष्य हासिल कर लेगा इसको लेकर विभाग एक बार फिर जिले की खनिज रायल्टी के टारगेट के साथ ही अवैध उत्खनन को रोकने की रूपरेखा में है
कार्यवाही को लेकर प्रदेश में अव्वल छिन्दवाड़ा ..
खनिज विभाग जिले में अवैध उत्खनन, रेत के अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई में क्रमशः तीसरा ,चौथा और सातवां स्थान हासिल किया है जिले में खनिज विभाग को सबसे ज्यादा राजस्व रेत से मिलता है इसके अलावा गिट्टी क्रेशर, कोयला ,मैगनीज ,डोलो माइट, मुरम सहित अन्य गौण खनिज से राजस्व मिलता है जिले में खनिजो का अवैध उत्खनन और परिवहन भी एक बड़ी समस्या है जिसको लेकर विभाग धर -पकड़ अभियान भी चलाता है विभाग ने दिसम्बर माह के अंत तक 195 प्रकरण दर्ज कर 1 करोड़ 3 लाख का अर्थ दंड भी वसूला है इनमे अवैध उत्खनन के 37 , रेत भंडारण के 24 औऱ 134 प्रकरण अवैध परिवहन के हैं
रेत के लिए उड़न दस्ता…
जिले में रेत का अवैध परिवहन रोकने के लिए विभाग ने 40 चौकियां बना रखी है स्टाफ की कमी के चलते विभाग को राजस्व ,पुलिस और वन विभाग का भी सहयोग है जिसके चलते जिले में खनिजों के अवैध दोहन और परिवहन के मामलों में तत्काल कार्रवाई के लिए उड़न दस्ता भी बनाया गया है इनमे रेत के मामलो में सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है विभाग के जिला अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि जिले में खनिज संसाधनों की कमी नही है विभाग खनिज राजस्व बढ़ाने के लिए सर्वे कराकर खदानों को अधिसूचित भी करवा रहा है