अंतराष्ट्रीय मानक का है छिन्दवाड़ा का प्रियदर्शिनी क्रिकेट मैदान
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने किया सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
23 दिन चलेगी प्रतियोगिता, 32 टीमें खेलेंगी
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा शहर के प्रियदर्शनी मैदान को अंतरराष्ट्रीय मानक पर तैयार किया जा रहा है भविष्य में छिन्दवाड़ा में भी वनडे मैच हो सकेंगे मैदान में जल्द ही हायर लाइट लगाने की योजना भी है ताकि यह डे -नाईट मैच भी हो सके पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने गुरुवार को यह बात मैदान में सांसद कप क्रिकेट के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही जिला युवक कांग्रेस ने यह प्रतियोगिता आयोजित की है जिसमे विजेता टीमो के लिए आकर्षक पुरुस्कार रखे गए हैं पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि शहर के इस मैदान को सुरक्षित रखने के साथ ही विकसित करने में सांसद औऱ विधायक निधि का बड़ा हिस्सा लगा है क्रिकेट में अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी छिन्दवाड़ा में तैयार हो सके इसको लेकर सबके सहयोग से मैदान में कार्य चल रहे हैं उद्घाटन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी , क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जे पी सिंग ,सचिव आशीष त्रिपाठी ने भी अपनी बात रखी संयोजक मनीष पांडेय ने बताया कि सांसद कप क्रिकेट का यह तीसरा वर्ष है इस बार प्रतियोगिता 23 दिनों तक चलेगी जिसमे 32 टीमें शामिल होंगी समापन समारोह इंडिया टीम के किसी एक खिलाड़ी सहित पूर्व सी एम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ आएंगे अब तक के दो वर्ष के आयोजन में इंडिया टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना और यूसुफ पठान छिन्दवाड़ा आ चुके हैं
प्रथम पुरुस्कार 1 लाख 11 हजार 111 रुपए..
प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार में 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की राशि नगद दी जाएगी द्वतीय पुरुस्कार 55 हजार 555 और मैन ऑफ द टूर्नामेंट को बजाज पल्सर बाइक दी जाएगी
ये रहे मौजूद ..
सांसद कप क्रिकेट के शुभारम्भ अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद राय जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ,नगर निगम महापौर विक्रम अहाके ,नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागों सहित जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष एकलव्य याहके, कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पिंचु बैस , नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला ,बाबू लाल चौहान जय सक्सेना जीत अरोरा ,चन्द्रभान देवरे श्रान्त चंदेल सहित नगर निगम के सभापति,पार्षद के साथ ही कॉंग्रेस पदाधिकारी और खिलाड़ी टीमो के सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन सचिन वानखेड़े ने किया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर विक्रम अहाके ने क्रिकेट खिलाड़ी उत्सव बैरागी को नगर निगम स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया
यह है प्रतियोगिता समिति..
सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता की समिति भी गठित की गई है जिसमे अध्यक्ष मनीष पांडे उपाध्यक्ष- सचिन वानखेड़े सचिव- रिंकू नय्यर सहसचिव- एकलव्य यहके, अध्यक्ष जिला युवक कॉंग्रेस उमेश चौहान कार्यकारी अध्यक्ष जिला युवक कॉंग्रेस पिंचु बैस-अध्यक्ष ,युवक कांग्रेस विधानसभा टूर्नामेंट प्रभारी अभिषेक वर्मा कोषाध्यक्ष- उज्ज्वल सूर्यवंशी सहप्रभारी-टीनू घारू,महामंत्री- बाबूलाल चौहान टूर्नामेंट मंत्री- रोहित को बनाया गया है
विद्या भूमि क्लब ने जीता पहला मैच..
सांसद कप क्रिकेट में पहला मैच विद्या भूमि क्लब छिंदवाड़ा व एस एस क्लब छिन्दवाड़ा के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्या भूमि क्लब ने 20 ओवर के 8 विकेट पर 148 रन बनाए जिसमे 45 रन अजय नथानी व 32 रन फ़ैज़ खान ने बनाए
एसएस क्लब के गेंदबाज केडी बिस्केले ने 2 विकेट लिए 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस क्लब 19.2ओवर में 91 रनों पर ऑल आउट हो गई
एस एस क्लब के बल्लेबाज केडी बिस्केले ने 21 व नितिन चौरसिया ने 19 रन बनाए विद्या भूमि क्लब के गेंदबाज निखिल चोखे ने 3 व फ़ैज़ खान व एरिक चौहान ने 2-2 विकेट लिए मैच 57 रनों से विद्या भूमि क्लब ने जीता मैन ऑफ द मैच फ़ैज़ खान को प्रदान किया गया मैच में अंपायर रजत कडु व शैलेन्द्र थे थर्ड अंपायर अंकित सिंग राजपूत रेफरी हिमांशु जायसवाल स्कोरर डीके रॉय चौधरी व अभय मालवी और कामेंट्रेटर कोमेंट्रेटर श्रांत चन्देल है
शुक्रवार का मैच
शुक्रवार का पहला मैच सुबह 8:30 बजे से एम आर इलेवन क्लब छिंदवाड़ा व हाउसिंग बोर्ड क्लब छिंदवाड़ा के मध्य खेला जाएगा दूसरा मैच 12:00 बजे से सर्कुलर बॉयज क्लब छिंदवाड़ा व अमरवाड़ा क्लब के मध्य होगा