मकर सक्रांति पर रंग – बिरंगी पतंगों से सजा छिन्दवाड़ा का आसमान
भाजपा नगर मण्डल ने मकर सक्रांति पर स्टेडियम में मनाया पतंग महोत्सव

छिंदवाड़ा- मकर संक्रांति पर शहर का नजारा कुछ अलग ही था इस अवसर पर बड़ी संख्या में पतंगबाजो ने अपनी पतंगबाजी दिखाई आसमान रंग बिरंगी पतंगों से भरा दिखाई दिया भाजपा युवा मोर्चा नगर मण्डल ने स्टेडियम में पतंग महोत्सव आयोजित किया जिसमें पतंग प्रेमी दांव – पेंच लड़ाने में मस्त रहे पतंग महोत्सव समीति के नितिन खंडेलवाल , भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष बिट्टू मंडराह, अनुज मल्होत्रा ने बताया कि युवा मोर्चा ने खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान में मकर संक्रांति पर इस पतंग महोत्सव का आयोजन किया था महोत्सव में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, ने विजेताओं को पुरुस्कार दिए कार्यक्रम में विस्तारक अशोक यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर, जिला मीडिया प्रभारी संदीप चौहान, श्रीमती भारती साहू, अनुज चौधरी, युवा मोर्चा के जिला प्रभारी सौरभ ठाकुर इंद्रजीत बैस ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों के उत्साह बढ़ाया जाएगा पतंग महोत्सव में दीपाली बजोलिया, रिंकी ठाकुर, विजीता टांडेकर, हेमंत माहोरे, कपिल जैन विजेता रहे जिन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने ट्राफी प्रदान की साथ ही आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों को पतंग, घिर्री की भेंट दी प्रतिभागियों को तिल्ली के लड्डू खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया इस दौरान स्टेडियम ग्राउंड प्रतिभागियों और दर्शकों से भरा रहा रंग बिरंगी पतंगों से रंगीन आसमान का नजारा लोगो मे उत्साह भर रहा था उत्सव में भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी पतंग उड़ाने का रोमांच उठाया
ये रहे उपस्थित .
इस अवसर दिनेशकांत मालवीय, ओम चौरसिया, अमर सिंह मरावी, रवि मालवी, नितिन मरकाम, ममल जैन, अर्पण मैद, नवीन बारस्कर, रुपेश कैथवास, आनंद जैन, अंकित ढोक, अंकित तिवारी, आनंद गोहर, दिलीप वर्मा, रितेश साहू, विवेक चौहान, संकेत पांडे, देवेंद्र गावंडे, नितिन राउत,मुस्तकीन खान, नाना झरबड़े, पप्पू पटेल, प्रकाश कनोजिया सहित बड़ी संख्या नगर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे