अंतिम सांस तक जनता के साथ खड़ा रहूंगा
पूर्व सी एम कमलनाथ ने बैतूल के खेड़ली बाजार की जनसभा में कही बड़ी बात

मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा – मैं अन्तिम साँस तक जनता के साथ खड़ा रहूंगा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को बैतूल के खेड़ली बाजार की जन सभा मे यह बड़ी बात कही है कमलनाथ प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगातार आक्रमक है अगले विधानसभा चुनाव तैयारी में प्रदेश भर के दौरे पर है प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें भावी सी एम प्रोजेक्ट करते हुए प्रदेश को नया साल नई सरकार का नारा भी दिया है खेड़ली बाजार की सभा मे उन्होने प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार को किसान और जनता विरोधी करार देते हुए इन्दौर ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को फर्जीवाड़ा बताया पूर्व सी एम कमलनाथ शनिवार को पहले छिन्दवाड़ा पहुंचे स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वे हेलीकाप्टर से खेड़ली बाजार पहुंचे थे यहां उन्होंने रोड शो के बाद जन सभा ली सभा मे उन्होंने कहा कि आपका उत्साह देखकर मुझे अपनी जवानी याद आती है। ये मत सोचिएगा कि जवानी नहीं रही है अभी तो जवानी है आपके आशीर्वाद और प्यार से मैं अंतिम सांस तक आपके साथ खड़ा रहूंगा इस मौके पर सांसद नकुलनाथ पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे सहित बैतूल के नेता भी उनके साथ मौजूद थे इंदौर में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को फर्जीवाड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 18 साल में कोई निवेश नहीं आया है। लोगों में विश्वास होता है तभी वो इन्वेस्ट करते हैं, लोगों को इस सरकार पर विश्वास नहीं है। हमें 15 महीने काम करने के लिए मिले थे हमने किसानों का कर्ज माफ किया 100 रूपये में सौ यूनिट बिजली दी रोजगार देने के अवसर शुरू किए थे लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई थी उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है और समाज के वर्गों में फूट डालने का काम करती है मध्य प्रदेश की पहचान अब व्यापम घोटाले जैसे भ्रष्टाचार से है हम ठेके और संविदा की परंपरा को समाप्त करते हैं शिवराज सिंह केवल भाषण देने की मशीन हैं लगातार भाषण देते रहते हैं लेकिन योजनाओं पर अमल नहीं हो पाता है बीजेपी चाहे जितना गुमराह करने की कोशिश करे, लेकिन मध्यप्रदेश की जनता अब उनकी बातों में आने वाली नहीं है आज का नौजवान कोई ठेका या कमीशन नहीं चाहता है वह रोजगार चाहता है उन्होंने कहा कि बैतूल का भविष्य आपके हाथ में है प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रख लीजिए और सच्चाई का साथ दीजिए ये सच्चाई पहचानकर ही प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखा जा सकता है
सविंधान और सँस्कृति की रक्षा सबसे बड़ा मुद्दा ..
पूर्व सी एम कमलनाथ ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने भारत को संविधान दिया है बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ माना जाता है इस संविधान की पूरे विश्व में तारीफ होती है लेकिन आज संविधान गलत हाथ में चला जाए तो क्या होगा. आज संविधान और संस्कृति की रक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है भाजपा की सरकार ने कैसा प्रदेश हमे सौंपा था यह सभी को पता है. किसान आत्महत्या कर रहे थे भ्रष्टाचार में प्रदेश नंबर वन था कांग्रेस की साढ़े ग्यारह महीने की सरकार में हमने किसानों का कर्ज माफ किया, बिजली बिल कम कर राहत दी आप बताइये ऐसा किया तो क्या मैंने कोई पाप किया है प्रदेश की भाजपा सरकार घोषणा भाषण और झूठ बोलने की मशीन है हाल ही में भाजपा ने इन्वेस्ट सम्मिट किया है और बता रहे हैं कि करोड़ों रुपए का इन्वेस्ट आएगा और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, लेकिन ऐसा कहीं कुछ नहीं है
वापस छिन्दवाड़ा पहुंचकर ली बैठके ..
पूर्व सी एम कमलनाथ ने खेड़ली बाजार से वापस छिन्दवाड़ा लौटकर कमलकुंज में शहर कांग्रेस कमेटी ,आदिवासी प्रकोष्ठ सहित ब्लॉकों के पदाधिकारियों की बैठक ली नए साल पर चौरई सहित अन्य संगठनों के बनाए कलेंडर्स का विमोचन भी किया