दम – दम दमकेगा चम – चम चमकेगा छिन्दवाड़ा
शहर में अब गली - गली सुनाई देगा बादल भारद्वाज का यह नया गीत

छिन्दवाड़ा का नया स्वछता सांग
छिन्दवाड़ा-दम दमा दम दमकेगा चम -चम चमकेगा छिन्दवाड़ा अब सोमवार से शहर में यह स्वछता सांग आपको सुनाई देगा नगर निगम के स्वछता ब्रांड एम्बेसडर सिंगर बादल भारद्वाज ने यह गीत ना केवल बनाया बल्कि गाया भी है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने कमलकुंज में निगम के महापौर विक्रम अहके निगम अध्यक्ष सोनू मांगो की उपस्थिति में इस सांग को लांच किया गयास्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए छिंदवाड़ा सर्वे में है गीत में छिंदवाड़ा शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश है.. महापौर विक्रम अहाके की प्रेरणा से इस गीत को तैयार किया गया है जिसे सिंगर बादल भारद्वाज ने अपनी आवाज दी है..
धरमटेकड़ी में एक सुबह स्वच्छता के नाम..
नगर निगम ने मकर सक्रांति पर रविवार को शहर के धरमटेकड़ी पार्क में एक सुबह स्वछता के नाम का आयोजन किया जिसमें पार्क में श्रमदान कर स्वछता महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहाके, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर समाज सेवी दीपकराज जैन, बादल भारद्वाज, विनीता नेटी सहित धन्यजय सोनी और स्वच्छता दूत उपस्थित थे स्वछता ब्रांड एम्बेसडर ने मौजूद नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई
•ये हैं नगर निगम के स्वछता ब्रांड एम्बेसडर ..
नगर निगम छिन्दवाड़ा ने स्वछता सर्वेक्षण 2023 के लिए पांच स्वछता ब्रांड एम्बेसडर बनाए हैं इनमे समाज सेवी दीपकराज जैन को लगातार दूसरी बार ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है उनके साथ कुमारी विनीता नेटी, बादल भारद्वाज, हरनाम सिंह भट्टी एवं डॉक्टर घनश्याम दुबे भी ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए हैं
23 नागरिकों को बनाया स्वच्छता चैंपियन ..
नगर निगम ने स्वछता सर्वेक्षण में जन भागी दारी के लिए 23 स्वछता चेम्पियन भी बनाए है इनमे सुनील मिश्रा, अमित लखेरा, राजू पवार पेंटर, ममता राय, मोहन चांडक, नीलेश जैन, माया चौहान, सचिन मक्कड़, कपिल पिंगले, पूर्णिमा मालवी पार्षद, सरिता काले पार्षद, राजेश मोखलगाय पार्षद, मुकुल सोनी, अर्चना सारवान, घोंघे प्राध्यापक, श्यामलव, सचिन गुप्ता, आनंदी लाल डेहरिया, संगीतकार कमलेश बरमैया, रेखा शर्मा, बरखा साहू, संतोषी गजभिये एवं सुनील मिश्रा स्वच्छता चैंपियंन घोषित किया गया है