भेड़िया से भिड़ने वाली छिंदवाड़ा की दो महिलाओं के साहस को शाबाशी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की फोन पर बात, एक लाख की सहायता दी
जरूरत पड़ने पर एयर लिफ्ट कर भोपाल लाने की भी बात कही
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा के खकरा चौरई गांव में भेड़िया के हमले में भेड़िया को मौत देकर अपनी जान की रक्षा करने वाली भुजलो बाई और दुर्गा बाई के साहस की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने आज फोन पर भुजलो बाई से बात की और एक लाख की सहायता राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को भी महिला से मिलने जिला अस्पताल भेजा और जरूररत पड़ने पर उपचार के लिए एयर लिफ्ट कर भोपाल लाने कहा है।
गत शुक्रवार को सिंगोड़ी के पास खकरा चौरई गांव में सुबह 6 बजे खेत मे भेड़िए ने 65 वर्षीय भुजलो बाई और 55 वर्षीय दुर्गा बाई पर हमला कर लहूलुहान कर दिया था। इस दौरान महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए भेड़िए से भिड़ंत की और फावड़ा से हमला कर भेड़िए को मौत के घाट उतारकर अपने प्राणों की रक्षा की थी।
महिलाओं को घायल अवस्था मे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां दोनो का उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जब महिलाओं के साहस की यह जानकारी मिली तो उन्होंने फोन पर महिलाओं से बात की। हाल – चाल उपचार के बारे में बात की। मुख्यमंत्री ने एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की और जरूरत पड़ने पर एयर लिफ्ट कर भोपाल भेजने के निर्देश कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को दिए हैं।
मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह तत्काल महिलाओं से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर्स से महिलाओ के उपचार के बारे में बात की। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये ने हमला कर एक गांव के दर्जन भर से ज्यादा लोगो की जिंदगी तमाम कर दी थी। यू पी सरकार ने गांव की रक्षा के लिए भेड़िए को गोली मारने के आदेश दिए थे।यह खूनी भेड़िया बमुश्किल मारा गया था। इस मामले में छिंदवाड़ा की इन दो महिलाओं का साहस काबिले तारीफ है कि हमला करते ही उन्होंने भेडिया से भिड़कर हमले में लहूलुहान होने के बाद भी भेड़िए को मार डाला।