मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने “छिन्दवाड़ा” में पांढुर्ना के बाद “सतना” में मैहर को बनाया नया जिला
घोषणा के बाद ही जारी हो गया नोटिफिकेशन, चुनाव से पहले पदस्थ होंगे कलेक्टर- एस पी

♦भोपाल मध्यप्रदेश-
माता शारदा शक्ति पीठ के लिए विख्य्यात मध्यप्रदेश का ” मैहर” अब जिला होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “जनआशीर्वाद” रैली में इसकी घोषणा की थी और राज्य शासन के राजस्व विभाग ने “फ़ास्ट” कार्रवाई में शाम को ही “मैहर” को जिला बनाने का ” नोटिफिकेशन” जारी कर दिया है। अब विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में दो नए जिले अस्तित्व में आ जायेंगे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने छिन्दवाड़ा में “पांढुर्ना” को जिला बनाने की घोषणा की थी। इसका भी “नोटिफिकेशन” जारी हो चुका है। माना जा रहा है कि “नोटिफिकेशन” की अवधि पूरी होते ही दोनो जिले में कलेक्टर- एस पी की भी पोस्टिंग हो जाएगी।
पांढुर्ना और मैहर के जिला बनने से मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या 55 हो जाएगी। इसके पूर्व सी एम ने ” “पिछोर” और ” नागदा” को भी जिला बनाने की घोषणा की है किंतु अभी दोनो का ” नोटिफिकेशन” जारी नही किया गया है।
मैहर के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से सतना जिले से अलग कर “मैहर” को जिला बनाने की मांग पर अड़े थे।
चित्रकूट से तीन सितंबर को शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को जब मैहर पहुंची तब यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान मैहर को जिला बनाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि यह सिर्फ घोषणा नहीं है बल्कि आज हम इसके लिए कार्यवाही शुरू कर रहे हैं। इससे पहले 2018 में भी उन्होंने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन तब सरकार नहीं बन सकी थी। इस बार उन्होंने घोषणा के साथ ही उसे लागू भी कर दिया है। इसके कुछ ही देर बाद यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैहर के लिए खुशी का दिन है। सात दिन में प्रक्रिया पूरी होगी। 15 दिन में कार्यालय स्थापित होगा। आचार संहिता लागू होने से पहले मैहर में कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति हो जाएगी। ऐसा मुख्यमंत्री जी ने कहा है।
ऐसा होगा नया जिला मैहर..
राज्य सरकार ने मैहर को जिला बनाने एक महीने का वक्त दिया है। इस दौरान दावे-आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। नई व्यवस्था में सतना में रघुराजनगर, मझगवां, नागौद, उचेहरा, रामपुर बाघेलान, बिरसिंहपुर और कोटर तहसीलें शामिल होंगी। इसके कुल 496 पटवारी हल्के सतना जिले में आएंगे। इसी तरह मैहर जिले में मैहर तहसील के साथ ही अमरपाटन और रामनगर को शामिल किया गया है। कुल 234 पटवारी हल्के नए जिले मैहर में शामिल होंगे।
चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अब तक तीन नए जिले बनाए हैं। 15 अगस्त को रीवा से अलग कर “मऊगंज” बनाया था। यहां नए कलेक्टर और एसपी भी नियुक्त हो चुके हैं। इसी तरह छिंदवाड़ा से अलग कर “पांढुर्णा”को जिला बनाने की घोषणा के अगले ही दिन 26 अगस्त को नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है । मैहर इस कड़ी में तीसरा और प्रदेश का 55वां जिला है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पिछोर और नागदा को भी जिला बनाया जाना प्रस्तावित है।