मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की छिन्दवाड़ा में ताबडतोड सभाएं, पांच जनसभाओं के बाद छिन्दवाड़ा में ही रात्रि विश्राम
छिन्दवाड़ा सहित सौसर, पांढुर्ना, और परासिया के ग्रामीण क्षेत्रो में लेंगे जनसभाएं
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 नवम्बर शनिवार को छिन्दवाड़ा में रहेंगे। इस दौरान वे ताबड़तोड़ पांच जनसभाएं करेंगे। ये सभाएं शहर में नही बल्कि पांढुर्णा, सौसर, छिन्दवाड़ा और परासिया विधानसभा के गांवो में होगी। सभाओं के बाद मुख्यमंत्री रात्रि 8 बजे के बाद छिन्दवाड़ा सिटी में भी जनसम्पर्क करेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 नवम्बर शनिवार को छिंदवाड़ा आएंगे। उनकी पहली जनसभा दोपहर 1 बजे पांढुर्ना के पठाई गांव में होगी। इसके बाद वे 1:55 बजे सौसर विधानसभा के 4:55 बजे छिंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम मेघासिवनी , 6:30 बजे परासिया विधानसभा के ग्राम मोरडोंगरी में जनसभा के बाद रात्रि 7:45 बजे छिंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम भाजीपनी में जनसभा कर छिन्दवाड़ा सिटी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा सिटी में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ स्थानीय कार्यक्रमो में शामिल होंगे।
विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि के नजदीक आते ही भाजपा का प्रचार भी चरम की तरफ बढ़ रहा है। लगातार पार्टी के दिग्गज नेता छिन्दवाड़ा का दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और अब स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री छिन्दवाड़ा में कुछ समय के लिए नही बल्कि पूरे एक दिन के लिए आ रहे हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात्रि विश्राम भी छिन्दवाड़ा में ही करेंगे। उनके बाद छिन्दवाड़ा में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” की जनसभा का भी कार्यक्रम तैयार हो रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव से पहले छिन्दवाड़ा के जामसांवली में हनुमान लोक की आधारशिला रखी थी।। इस दौरान “पांढुर्ना” को जिला बनाने की उन्होंने घोषणा की थी।इसके एक माह बाद आचार संहिता लगने से पहले वे पुनः पांढुर्ना आए थे। हाल ही में दो दिन पहले अमरवाड़ा के हर्रई में उन्होंने जनसभा की और अब छिन्दवाड़ा के मोर्चे पर शनिवार को वे पांढुर्ना, सौसर, परासिया और छिन्दवाड़ा के गांवो में जनसभा लेने आ रहे हैं।