मुख्यमंत्री जबलपुर में और प्रभारी मंत्री हरदा में करेंगे ध्वजारोहण
छिन्दवाड़ा में कलेक्टर शीतला पटले ध्वजारोहण कर लेंगी परेड की सलामी

भोपाल के राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
भोपाल – गणतंत्र दिवस पर इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर औऱ प्रभारी मंत्री कमल पटेल अपने गृह जिले हरदा में ध्वजारोहण करेंगे भोपाल में राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और रीवा ज़िले में विस अध्यक्ष गिरीश गौतम ध्वजा रोहण करेंगे जिलों में ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों के नाम भी तय हुए हैं इनमे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया, गोपाल भार्गव सागर, तुलसी सिलावट इंदौर, विजय शाह खंडवा, जगदीश देवड़ा मंदसौर में ध्वजारोहण करेंगे, अपने – अपने ज़िलों में मंत्री फ्लैग होस्टिंग करेंगे, बाकी जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के साथ परेड निरीक्षण करेंगे। इनके मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम तय किया जाएगा मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय समारोह भोपाल में राज्यपाल 30 जिलो में मुख्यमंत्री सहित मंन्त्री और 20 जिलों में कलेक्टर्स को ध्वजारोहण की यह जवाबदारी दी गई है

छिन्दवाड़ा में कलेक्टर करेंगी ध्वजारोहण ..
2014 बैच की आई ए एस और छिन्दवाड़ा जिले की पहली महिला कलेक्टर गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय के पुलिस मैदान में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी
ये है आदेश ..