42 दिन में सी एम शिवराज ने “पांढुर्ना” को बना दिया जिला, शुभारंभ पर कहा “कमलनाथ” ने सौसर- पांढुर्ना के साथ किया था “अन्याय”
कलेक्टरेट की नई बिल्डिंग बनाने सहित कामठी जलाशय योजना को पूरा करने की घोषणा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
कमलनाथ ने “पांढुर्ना” और “सौसर” के साथ अन्याय किया था। मैंने ब्याज सहित अन्याय को समाप्त कर दिया है। मात्र 42 दिन में “पांढुर्ना” को जिला बना दिया है। यहां जल्द ही “कलेक्टरेट” की नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को नवगठित पांढुर्ना जिले की सौगात पर “जनसभा” की और जनता से कहा कि “मोदी जी” “मामा” और प्रकाश उइके को अपना आशीर्वाद दे।
सभा मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पूर्व सी एम “कमलनाथ” पर उनके “घोषणा वीर ” और जेब मे “नारियल लेकर घूमने के बयानों पर जमकर भड़के। उन्होंनेकहा कि कमलनाथ तो कह रहे थे कि पांढुर्ना को जिला बनाने ऐसे ही कह दिया है बनेगा थोड़ी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी हम भी इसी धरती पर है।जो कहते हैं वो करते हैं।आज “पांढुर्ना” जिले का ” नारियल” फोड़ दिया है। 42 दिन पहले सौसर में “हनुमान लोक” का नारियल फोड़कर ही “पांढुर्ना” को जिला बनाने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जनता की भलाई और कल्याण के लिए हमारे पास पैसा की कमी नही है। हम चाहे जितने “नारियल” फोड़ सकते है। मैं “कमलनाथ” की तरह रोता नही हूँ कि मैं क्या करूँ मेरे पास बजट ही नही। ऐसे रोने वाला मुख्यमंत्री बनेगा क्या यह सवाल उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब पांढुर्ना की “जनता” को “कामठी” जलाशय का पानी नही पीने दिया अब हम जल्द इस योजना को पूरा करँगे।उन्होंने कहा कि पांढुर्ना में “कलेक्टरेट” की नई बिल्डिंग के साथ ही पांढुर्ना जिले के विकास के लिए अनेक कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि “जनता” की सेवा ही मेरा मिशन है। मैं जियूँगा तो जनता के लिए और मरूंगा तो जनता के लिए “जनता” मेरी “भगवान” है। लाडली बहनों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि इसके पहले किसी ने ऐसी योजना बनाई थी क्या। लाडली बहनों को राशि दी थी क्या। मैं तो तीन हजार रुपया तक दूंगा। जलने वाले जले तो जले मेरी बहनों का जीवन बेहतर करना मेरा लक्ष्य है।
“पांढुर्ना” जिले की सौगात से जनता “गदगद” थी। हजारो की संख्या में लोग सी एम की “जनसभा” में पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ” पांढुर्ना” में पदस्थ पहले कलेक्टर “अजय देव शर्मा” और एस पी ” राजेश त्रिपाठी” को भी मंच पर बुलाया और पांढुर्ना की जनता से परिचय कराते हुए कहा कि विकास कार्यो के लिए बजट की कभी कमी नही होगी।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंन्त्री गौरी शंकर बिसेन, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान, पूर्व विधायक मारोत्त राव खवसे, प्रकाश उइके, नाना मोहोड़, दादा धर्माधिकारी, राजू परमार सहित पांढुर्ना – सौसर के पार्टी पदाधिकारी सहित कमिश्नर अभय वर्मा, छिन्दवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प, एस पी विनायक वर्मा, सहित छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना के प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में “आमजन” उपस्थित थे।