रेलवे बोर्ड ने “नागपुर – शहडोल एक्सप्रेस” की नियमित सेवा को दी मंजूरी
छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन में रहेगा 20 मिनिट का हाल्ट, हर 12 घण्टे में नागपुर - जबलपुर के लिए एक और नई ट्रेन

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
नागपुर से जबलपुर के लिए “छिन्दवाड़ा” को रेलवे बोर्ड ने नागपुर- रीवा के बाद एक और “एक्सप्रेस” ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन 8 अक्टूम्बर से नियमित सेवा देगी। रेलवे बोर्ड ने “नागपुर – शहडोल एक्सप्रेस” ट्रेन के नियमित संचालन को मंजूरी दी है। मंजूरी मिलते ही रेलवे के परिचालन विभाग मुम्बई ने इसके आदेश जारी किए और दक्षिण – पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने सातों दिन चलने वाली शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी घोषित कर दी है। आदेश के अनुसार ट्रेन 8 अक्टूबर से शुरू होगी। नागपुर से रवाना होने वाली ट्रेन का क्रमांक- 11201 और शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन का क्रमांक- 11202 रहेगा। छिन्दवाड़ा होते हुए यह ट्रेन नागपुर – शहडोल के बीच का सफर करीब 12 घण्टे में पूरा करेगी। छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन में यह ट्रेन 20 मिनिट और सिवनी में मात्र 2 मिनिट ही रुकेगी।
समय सारणी के अनुसार “नागपुर- शहडोल ट्रेन गाड़ी संख्या 11201” नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन नागपुर स्टेशन से प्रातः 08:00 बजे प्रस्थान कर सौसर 09:08 बजे, छिंदवाड़ा 10:45 बजे, सिवनी 11:56 बजे, नैनपुर 13:30 बजे,जबलपुर 17:05 बजे, कटनी साऊथ 18:50 बजे, उमरिया 20:18 बजे और रात 22:00 बजे शहडोल स्टेशन पहुँचेगी। शहडाेल से रिटर्न यह ट्रेन क्रमांक – 11202 सुबह 5 बजे रवाना होकर 5.50 पर उमरिया, 7.30 कटनी, 8.50 जबलपुर,1145 नैनपुर, 1.10 सिवनी, 2.15 छिन्दवाड़ा, 3.55 सौसर, और शाम 6.30 बजे नागपुर पहुँचेगी।
छिन्दवाड़ा के यात्रियो के लिए नागपुर- जबलपुर की यात्रा के लिए रीवा- नागपुर के बाद यह एक और दूसरी ट्रेन होगी। वही छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन से छिन्दवाड़ा- इतवारी नागपुर ट्रेन भी नियमित सेवा में है। प्रदेश के “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान” ने गत 5 अक्टूम्बर को “शहडोल” से इस ट्रेन का शुभारंभ किया था। तब तक रेलवे बोर्ड ने इसकी समय सारणी जारी नही की थी। तब यह ट्रेन सप्ताह में केवल “एक” दिन चलाया जाना था किंतु अब रेलवे बोर्ड ने ट्रेन का विस्तार कर इसे सप्ताह के सातों दिन के लिए नियमित कर दिया है।
खास बात यह भी है कि छिन्दवाड़ा से नागपुर के बीच छिंदवाड़ा और रीवा ट्रेन केवल “इतवारी” स्टेशन तक जाती हैं किंतु नागपुर – शहडोल ट्रेन “मुख्य” नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी और वायस भी नागपुर ही आएगी। साथ ही छिन्दवाड़ा से नागपुर के लिए “तीन – तीन ट्रेन हो जाएंगी। अमृत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल “छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन” का विस्तार कार्य भी तेजी से चल रहा है। यहां प्लेटफार्म विस्तार के साथ ही लिफ्ट सहित अन्य कार्यो में यात्री सुविधा तेजी से बढ़ाई जा रही है। ट्रेन सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए ” नागपुर महानगर” पहुँचने में आसानी होगी साथ ही स्टूडेंट , श्रमिकों औरर आमजन का आवागमन सुगम होने से व्यापारिक , आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा सहित रोजगार – व्यवसाय के नए अवसर निर्मित होंगे।