इन्दौर में जुटेंगे 80 देशों के प्रवासी भारतीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का भी पी एम करेंगे वर्चुअल उदघाटन
भोपाल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के इंदौर आएंगे 8 जनवरी को यहां मध्यप्रदेश सरकार के सौजन्य में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मध्यप्रदेश के अनेक विषयों पर मार्गदर्शन लिया है मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में 8,9 और 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा इसमें दुनियाभर के 80 से ज्यादा देशों के प्रवासी भारतीय मध्यप्रदेश आंएगे प्रदेश की परंपराओं के अनुकूल उनके स्वागत की व्यवस्था की जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने इंदौर आंएगे प्रदेश में 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट भी होगी प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति भी आएंगे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 80 देशों के बिजनेसमैन, डेलीगेशन, 34 देशों के एंबेस्डर्स आ रहे हैं मध्यप्रदेश में जी-20 के अनेक आयोजन भी है जिसमे मध्यप्रदेश में 8 बैठकें होंगी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में फ्लोटिंग पावर प्लांट लगने वाला है। बांध के ऊपर सोलर पैनल बिछाकर बिजली बनाएंगे, तो जमीन भी बचेगी, पानी भी भाप बनकर नहीं उड़ेगा। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने का आग्रह भी प्रधानमंत्री जी से किया है
सी एम शिवराज सिंह को दी है जवाबदारी ..
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में 8 से 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा केंद्र सरकार ने सम्मेलन की जवाबदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी है सम्मेलन के लिए उन्होंने विभिन्न देशों में फ्रेंड्स ऑफ एमपी के चैप्टर्स लीडर्स और सक्रिय सदस्यों से चर्चा कर रूपरेखा तैयार की है मध्यप्रदेश को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। विदेश मंत्रालय ने मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से इंदौर में हो रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न देशों के प्रवासी भारतीयों, फ्रेंडस ऑफ एमपी के सदस्यों और उद्योग व्यापार से जुड़े भारतीय मित्रों को आमंत्रित किया है सम्मेलन में विभिन्न राष्ट्रों से द्विपक्षीय सहयोग पर भी वार्ता होगी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्यअतिथि गोयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली होंगे।
जुटेंगे देश-विदेश के दिग्गज..
भारतीय दिवस और सम्मेलन में अनेक बिजनेस लीडर आएंगे। नोबल पुरस्कार से पुरस्कृत व्यक्तित्व, प्रख्यात डॉक्टर, लेखक सहित विभिन्न हस्तियाँ भी आएंगी। मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यहां होंगे सम्मेलन में मालवा की विशिष्ट कला-संस्कृति का प्रदर्शन होगा। साथ ही चुनिंदा रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट भी दिखाए जाएंगे। आमंत्रित प्रतिनिधि उज्जैन में महाकाल लोक के दर्शन भी करेंगे। यूएसए, यूके, यूएई सहित विभिन्न देशों से जुड़े हुए फ्रेंडस ऑफ एमपी के सदस्यों ने भी आने की सहमति भेज दी है