कांग्रेस के बनाए स्कूलों में पढ़े हैं पी एम मोदी और सी एम शिवराज सिंह
फिर भी कांग्रेस से मांग रहे काँग्रेस से 70 सालों का हिसाब
राजीव भवन में काँग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में बोले सांसद नकुलनाथ
छिन्दवाड़ा-देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हो या फिर मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के बनाए स्कूलों में पढ़े है फिर भी सत्ता के मद में आकर भाजपा कांग्रेस से 70 सालों का हिसाब मांगती है यह बात सांसद नकुलनाथ ने 28 दिसम्बर बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस के 138 वे स्थापना दिवस समारोह में कही आज के ही दिन वर्ष 1885 में ए ओ ह्यूम ने बम्बई में कांग्रेस की स्थापना की थी स्थापना दिवस पर उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आजादी और आजादी से लेकर अब तक के लोकतंत्र के सफर में काँग्रेस के योगदान अपनी बात रखी सांसद नकुलनाथ इन दिनों छिन्दवाड़ा के दौरे पर है और अपने विज़न को लेकर जन सम्पर्क पर है स्थापना दिवस पर उनके राजीव भवन पहुचने पर कांग्रेस सेवादल ने अगवानी की सांसद ने यहां पार्टी का ध्वज फहराया और सबके साथ वन्दे मातरम गाया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने के साथ ही भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये अनेक योजनायें दी है हमारे पूर्वज और अग्रज नेताओं ने कुर्बानियां देकर देश को एक झण्डे के नीचे खड़ा किया है देश को भेल से लेकर रेल तक की सौगातें दी है यहां तक की जिन स्कूलों में देश के प्रधानमंत्री व मप्र के मुख्यमंत्री पढ़े हैं वह शाला भवन भी कांग्रेस की देन है, इस सच्चाई को जानने के बाद भी जो लोग कांग्रेस से 70 वर्षों का हिसाब मांगते हैं उनसे मैं यही कहूंगा कि हमारा इतिहास 138 वर्ष पुराना है वे अपना वजूद बताए
कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की ..
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव जोडऩे की बात की है, कांग्रेस की संस्कृति ही जोडऩे की है भाजपा केवल तोडऩे और बटवारे की राजनीति करती है। भारत वर्ष के प्रत्येक समाज, धर्म व संस्कृतियों को जोडऩे के लिये राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3700 किमी की भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं किन्तु भाजपा समाजों के बटवारे पर उतर आई है भाजपा ने अब आदिवासी समाज तक में बटवारे का बीज बो दिया है। उन्होंने युवाओ से कहा कि कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास जरूर पढ़ें। मेरे सांसद का चुनाव लडऩे से पूर्व मेरे पिता कमलनाथ ने मुझे सबसे पहले यही सलाह दी थी।
छिन्दवाड़ा में चलेगा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ..
सांसद नकुलनाथ ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा कि छिन्दवाड़ा में कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाएगी इस अभियान के साथ ही जिले में युवा जोड़ो अभियान भी संचालित करेंगे 26 जनवरी से जिले भर में यह अभियान शुरू होगा
कांग्रेस केवल पार्टी नही विचारधारा है
समारोह में जिला के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं विचारधारा है इस विचारधारा के बूते पर ही देश ने आजादी पाई थी दादा भाई नौराजी, पं. नेहरू, महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक कांग्रेस के अनेक बलिदानी नेताओं ने राष्ट्र निर्माण में अपना बलिदान दिया है उन्होंने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा अपने तीसरे पुत्र कमलनाथ को छिन्दवाड़ा को सौंपे जाने से लेकर जिले की सतत विकास यात्रा का उल्लेख भी अपने उदबोधन में किया
राष्ट्रीय सचिव ने बताई अगले अभियान की रूपरेखा..
कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मप्र के प्रभारी सी.पी. मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश को एक नया कार्यक्रम दिया है। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम 26 जनवरी 2023 से प्रारंभ होगा। दो माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अपने- अपने क्षेत्रों में पदयात्रा कर भाजपा सरकार की 18 वर्षों की नाकामियां, केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ मप्र की कांग्रेस सरकार की 15 माह की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे। इस अभियान के साथ ही युवा जोड़ो अभियान भी संचालित किया जावेगा।
इन्होंने भी रखे अपने विचार..
पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में छिन्दवाड़ा प्रभारी श्रीमती नेहा सिंह, पर्यवेक्षक नरेश सराफ, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विधायक सुनील उइके, सुजीत चौधरी, विजय चौरे, उपाध्यक्ष गोविंद राय, किरण चौधरी, संजय पुन्हार, विक्रम अहके, एकलव्य याहके, सीताराम डेहरिया ने भी कांग्रेस के इतिहास और योगदान पर अपने विचार रखे इस अवसर पर कांग्रेस के समस्त ब्लॉक, क्षेत्रीय कमेटी, युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पार्षद व आम जन समारोह में शामिल हुए संचालन शहर कांग्रेस के समन्वयक आनंद बक्षी और आभार प्रदर्शन महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी ने किया