संतोष चौरे चुने गए जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष
अजय मालवी सचिव और अखिलेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा जिला ओषधि विक्रेता संघ में अब संतोष चौरे नए अध्यक्ष ,अजय मालवी सचिव और अखिलेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष होंगे शनिवार को संघ के चुनाव में तीनों ने जीत दर्ज की है चुनाव में जिले भर के केमिस्ट शामिल हुए शहर के शांतिनाथ होटल में ये वहुनाव कराए गए
चुनाव अधिकारी मदन लाल मिश्रा , रजनीश पांडे एवं नितिन खंडेलवाल थे प्रदेश औषधि विक्रेता संघ के सचिव मनोज अगनानी राम प्रकाश गुगनानी बैतूल औषधि विक्रेता संघ के सचिव के मार्गदर्शन में ये चुनाव हुए संघ के जिला अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार मुनीन्द्र मनोज चौधरी ,संतोष चौरे साईं मेडिकल सचिव पद के लिए राजीव मक्कड़ और अजय मालवी हनी मेडिकल कोषाध्यक्ष पद के लिए घनश्याम जाखोटिया और अखिलेश अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया था. वोटिंग के बाद मतगणना में संतोष चौरे 75 वोट से अध्यक्ष ,अजय मालवी 179 वोट से सचिव और अखिलेश अग्रवाल उर्फ पप्पू चाचा 228 वोट पाकर कोषाध्यक्ष चुने गए हैं चुनाव अधिकारी ने परिणाम की घोषणा कर संघ के नए निर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र दिए और जिले भर के चुनाव में शामिल केमिस्ट ने उनका अभिनंदन कर विजयी जुलूस भी निकाला