भाजपा जिला अध्यक्ष के मुद्दों पर सी एम शिवराज सिंह की मोहर
भोपाल सी एम हाउस पहुंचकर उठाया था छिन्दवाड़ा में करोड़ों के एडवान्स पेमेंट का मामला

छिन्दवाड़ा- मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार के रहते हो चुके छिन्दवाड़ा सिचाई काम्प्लेक्स के घोटाले को भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने सार्वजनिक कर सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जांच की मांग की थी जिसका परिणाम यह रहा कि बिना काम के ही 500 करोड़ का एडवांस पेमेंट लेने वाली कम्पनी को आगे के भुगतान पर भी रोक लगी जल संसाधन विभाग के अफसर भी निलंबित हुए थे और अब तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा सत्र में गुरुवार को विधानसभा में बयान देकर छिंदवाड़ा के इस मुद्दे पर मोहर लगा दी है कि छिन्दवाड़ा सिचाई काम्प्लेक्स का 56 सौ करोड़ का ठेका लेने वाली हैदराबाद की कम्पनी एच ई एस को को कमलनाथ की सरकार ने बिना कोई काम के ही 500 नही 2 हजार करोड़ का पेमेंट दिया था
कोरोनकाल में इस मुद्दे को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ भोपाल पहुंचे थे सी एम हाउस में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष यह मामला रखकर जांच की मांग की थी यह भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू की सक्रियता ही थी कि शिवराज सरकार एक्शन में आई और इतने बड़े घोटाले का पता चला जिसमे जल संसाधन विभाग के तत्कालीन अफसर तो निलंबित किए ही गए थे उनके खिलाफ विभागीय जांच भी संस्थित की गई थी इतना ही नही हैदराबाद की कम्पनी भी फर्जी निकली थी जिसके संचालक अब जेल की सलाखों के पीछे बताए गए हैं
लगातार उठाया था मामला .
भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने लगातार इस मुद्दे को उठाकर छिन्दवाड़ा में जमकर हो – हल्ला मचाया था जिसके चलते वे छिंदवाड़ा में कमलनाथ और कांग्रेस की आँखों की किरकिरी बने हुए हैं छिंदवाड़ा में इस मामले को लेकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने केंद्रीय एजेंसी से और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे ने प्रदेश स्तर पर जांच शुरू कराई थी इस दौरान छिन्दवाड़ा आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने भी एडवान्स पेमेंट भ्र्ष्टाचार के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरा था और जांच को लेकर बड़ी बात भी कही थी
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे भी मामले का खुलासा होने के बाद तत्काल ही भोपाल से छिन्दवाड़ा पहुंचे थे और यहां सर्किट हाउस में जल संसाधन विभाग के अफसरों की बैठक ली थी बैठक में अफसर जवाब नही दे पा रहे थे कि आखिर ऐसा कैसे किया जा रहा था कि कंस्ट्रक्शन कंपनी को बिना कोई काम किए एडवान्स पेमेंट दिया जा रहा था यह सब पोलिटिकल प्रेशर में हो रहा था
सब कुछ जनता के सामने है -विवेक साहू..
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने इस मामले में कहा है कि सब कुछ छिन्दवाड़ा सहित प्रदेश की जनता सामने है हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश की सर्वोच्च संस्था विधानसभा के सदन में बयान देकर प्रमाणित कर दिया हैं कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने छिन्दवाड़ा में विकास के बड़े – बड़े प्रोजेक्ट के नाम पर क्या – क्या गुल खिलाए थे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिन्दवाड़ा में कहते थे कि भाजपा सरकार ने छिन्दवाड़ा के विकास के लिए बजट नही दिया तो क्या ऐसे ही भ्र्ष्टाचार के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाए जाते हैं छिन्दवाड़ा सिचाई काम्प्लेक्स के नाम से जो योजना बनाई गई थी उसकी ना पर्यावरण की मंजूरी थी ना ही भू-अर्जन और ना ही सर्वे कर नक्शा बनाया गया था योजना के नाम पर केवल कागजी खेल चल रहा था कोई भी योजना में पहले सर्वे नक्शा एस्टीमेट बजट स्वीकृति की प्रोसेस होती है किंतु कमलनाथ सरकार में सब कुछ उल्टा चल रहा था यह सरकार पहले ही सीधे बजट दे रही थी क्यो..? यह सवाल अब जनता को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछना चाहिए