
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा- नगर निगम और जिला पंचायत के बाद भाजपा को छिन्दवाड़ा में तीसरा बड़ा झटका लगा है जिला योजना समिति के 16 में से 15 सदस्य कांग्रेस के चुने गए हैं भाजपा का एक मात्र सदस्य ही समिति में पहुंव सका है गुरुवार को जिला मुख्यालय में चार स्थानों पर समिति सदस्यों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया हुई जिसमे कांग्रेस नेताओं ने अपनी रणनीति से भाजपा को जमकर पटकनी दी है जिला पंचायत में भाजपा के 11 सदस्य होते हुए भी एक भी सदस्य जिला योजना समिति में नही पहुंच पाया जबकि कांग्रेस के 12 सदस्य हैं और 12 ही योजना समिति में निर्वाचित हुए हैं नगर निगम क्षेत्र में भी भाजपा की दाल नही गली यहां निगम से अनुराग सराठी ओर संगीता पवार सदस्य चुनी गई वही नगर पंचायत क्षेत्र से संजय सीताराम डेहरिया सदस्य चुने गए हैं भाजपा को केवल नगर पालिका क्षेत्र के एक सदस्य में ही संतोष करना पड़ा नगर पालिका क्षेत्र से परासिया नपा के अनुज पाटकर योजना समिति में पहुंचे हैं समिति में प्रभारी मंत्री अध्यक्ष होते हैं तो भी भाजपा को झटका बता रहा है कि भाजपा के अंदर गुटबाजी का खटका बना हुआ है जो कांग्रेस की राह आसान कर रहा है
कांग्रेस की जिला पंचायत योजना समिति में भी ..
,जिला योजना समिति में सर्वाधिक 12 सदस्य जिला पंचायत से चुने जाने थे 26 सदस्यीय जिला पंचायत में कांग्रेेेस के 12 सदस्य है और सभी सदस्य अब योजना समिति में भी नजर आएंगे पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार तो पदेन सदस्य हैं ही वही अब कांग्रेस की पूरी जिला पंचायत भी जिला योजना समिति की मेम्बर बन गई है निर्वाचित सदस्यो में कांग्रेस के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना के साथ ही केसर नेताम,जानकी खरे ,संगीता ठाकुर,नीलिमा पाटिल, पूनम उइके कुसुम वर्मा शकुंतला ,मनोज वानखेड़े,महेश इवनाती, चंपा लाल कुर्चे, नवीन मरकाम सदस्य बने हैं नगर पंचायत क्षेत्र से संजय सीताराम डेहरिया और नगर पालिका क्षेत्र से भाजपा के एक मात्र अनुज पाटकर सदस्य चुने गए हैं
चार स्थानों पर हुए चुनाव..
जिला मुख्यालय में कलेक्टर शीतला पटले के आदेश पर जिला योजना अधिकारी यशवंत वैद्य ने समीति सदस्यो के निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मेलन बुलाकर निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराई समिति के चुनाव चार स्थानों पर हुए जिला पंचायत के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्यों के सम्मेलन की अध्यक्षता कर सदस्यो का निर्वाचन कराकर निर्वाचित सदस्यो की घोषणा की इसी तरह नगर निगम के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी सँयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष,नगर पालिकाओं के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने एम एल बी स्कूल और नगर पंचायत के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ने कन्या महाविद्यालय में प्रतिनिधियों का सम्मेलन में निर्वाचन प्रिक्रिया कर निर्वाचित सदस्य की घोषणा की चुनाव को लेकर चारों स्थानों पर पुलिस बल तैनात था चुनाव शांति पूर्ण रहे