
तीन दिन पहले जप्त कर ली थी युवक की बाइक
छिन्दवाड़ा-छिन्दवाड़ा शहर के घनी आबादी वाले गुलाबरा में रहने वाले महेंद्र शर्मा के पुत्र 27 साल के आकाश ने गुरुवार को अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
आत्महत्या को लेकर आकाश के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से ही तंग आकर आकाश ने यह कदम उठाया है गत 19 दिसम्बर को पुलिस ने उसकी बाइक मोटर व्हीकल एक्ट में जप्त कर ली थी इसके पहले अक्टूबर माह में गुलाबरा में हुए युवकों के विवाद में भी उस पर धारा 151 का अपराध दर्ज किया था जिससे मुक्ति दिलाने के नाम पर एक पुलिस कर्मी ने उससे रुपया लिया था वर्तमान में बाइक जप्त होने से वह परेशान था इसके लिए कोतवाली में ही पदस्थ एक पुलिस कर्मी ने 15 हजार रुपया मांगा था रुपयों की व्यवस्था ना हो पाने के कारण ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया आकाश के पिता महेंद्र टेक्सी ड्राइवर है आकाश उनका एक मात्र पुत्र था घटना के बाद के
मौके पर पहुंचे कोतवाली टी आई सुमेर सिंह जगेत को कार्रवाई से पहले महेंद्र ने सारी बात बताई इसके बाद ही पुलिस मौके मुआयना कर शव को नीचे उतारकर पाई और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है घटना ने शर्मा परिवार पर कहर बरपा दिया है आकाश की मौत से परिवार में कोहराम मचा है मोहल्ले के लोग भी विस्वास नही कर पा रहे हैं कि 27 साल का आकाश फाँसी लगा सकता है कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है
एस पी ने दिए जांच के आदेश..
आकाश की मौत के मामले में परिजनों के पुलिस कर्मियों के प्रताडित करने के आरोप को इस पी विवेक अग्रवाल ने गंभीरता से लिया है उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं प्रभारी सिटी एस पी अमन मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी यदि पुलिस कर्मियों पर दोष प्रमाणित होता है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी