सी एम शिवराज की जनसभा: “बंटी” को विधायक बनाओ छिन्दवाड़ा में खोलूंगा दस “सी एम राइज” स्कूल , “कमलनाथ” को कहा तुम तो ठहरे “परदेशी”
छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेघा सिवनी में जनसभा में संकल्प पत्र का किया बखान
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छिन्दवाड़ा विधानसभा की जनता विवेक साहू बंटी को विधायक बनाए मैं छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दस “सी एम राइज” स्कूल खोलूंगा। एक सी एम राइज स्कूल बिल्डिंग की लागत 40 करोड़ है। इन स्कूलों में पहली से 12 वी तक इंग्लिश मीडियम में शिक्षा की व्यवस्था मय प्रयोगशाला, छात्रावास, ग्रंथालय और बस की सुविधा के साथ रहती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार की शाम को छिन्दवाड़ा विधानसभा के ग्राम मेघा सिवनी की जनसभा में यह बात कही। उन्होंने छिन्दवाड़ा से पहले परासिया और सौंसर में भी जनसभाओं को संबोधित किया। सभा मे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि “तुम तो ठहरे परदेसी” साथ क्या निभाओगे” छिन्दवाड़ा के लाल बंटी को विधायक चुने।
उन्होंने कहा कि “कमलनाथ” ने तो स्कूल के बच्चों की साइकिल तक छुड़ा ली थी। हम 12 वी तक की शिक्षा मुफ्त देंगे और कालेज की फीस भी भरवाएंगे। लाडली लक्ष्मी को 10 वी पास करने पर 10 हजार 12वी पास करने पर 12 हजार और उच्च शिक्षा की फीस भी देंगे। साइकिल , स्कूटी, लैपटॉप देंगे। गरीबो के बच्चे भी निजी स्कूलों की तरह “सी एम राइज” स्कूल में पढ़ाई करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का ” संकल्प पत्र” प्रदेश की जनता के कल्याण, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का रोडमैप है। हम किसानों की धान 3100 रूपए क्विंटल, गेंहू 2700 रूपए में खरीदेंगे। लाड़ली लक्ष्मी, की राशि एक लाख से बढ़ाकर दो लाख और कन्या विवाह की राशि 55 हजार से बढ़ाकर एक लाख करेंग। लाडली बहना की राशि बढ़ाएंगे बहनों को रोजगार से जोड़कर उन्हें “लखपति” बनाएंगे। हर परिवार में एक रोजगार देंगे। जिनके मकान कच्चे है लाडली बहना आवास योजना में उनके पक्के मकान बनवाए जाएंगे। पांच साल तक और राशन फ्री देंगे। 450 में रसोई गैस सिलेंडर देंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धोखे से भी कांग्रेस की सरकार आ गई तो सारी योजनाएं बंन्द हो जाएंगी।कमलननाथ मुख्यमंत्री बने थे तो सब योजनाएं बंन्द कर दी थी। दो लाख घर बंनाने का आया रुपया वापस कर दिया था। जल जीवन मिशन और किसान सम्मान निधि शुरू नही होने दी थी। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं है।
कांग्रेस बेईमान और धोखेबाज पार्टी है। कांग्रेस के नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अपने-अपने बेटों को स्थापित करने में लगे हैं। ये कांग्रेस पर कब्जे की लड़ाई है। कांग्रेस तो दो पाट में बंट गई है, एक पाट कमलनाथ का और दूसरा दिग्विजय सिंह का है। इन दोनों पाटो के बीच में कांग्रेस और कार्यकर्ता बारीक पिस रहें हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश कभी बीमारू और पिछड़ा राज्य कहलाता था आज उसे हमने विकसित मध्यप्रदेश बनाया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की कई योजनाओं में मध्यप्रदेश नंबर वन है। चाहे स्वच्छता हो, जल संरक्षण हो, पर्यावरण बचाना हो, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता हो, पीएम आवास हो, स्वामित्व योजना हो, पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना हो। कई योजना में मध्यप्रदेश नंबर वन है। नंबर – 1 का यह सफर निरंतर जारी रहेगा। मध्यप्रदेश में हमने 60 हजार किलोमीटर टूटी-फूटी सड़कों के दौर से आज हम मेट्रो रेल तक का सफर, टपरे वाली आईटीआई से ग्लोबल स्किल पार्क तक का सफर तय किया है। हम फिर संकल्प लेते हैं कि, मध्यप्रदेश को देश के सबसे विकसित राज्यों में से एक राज्य बनाकर ही चैन की सांस लेंगे।
उन्होंने कहा कि काँग्रेसियों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान नही है। कांग्रेस कहती है कि नरक चौदस के दिन भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी करती है। उन्हें मालूम नही कि नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री कृष्ण ने ” नरकासुर राक्षस का वध कर उसकी कैद से 16 हजार महिलाओं को मुक्त कराया था।प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है कि भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था वे कहती है 13 वर्ष के लिए हुआ था।
उन्होंने कहा कि मैं सरकार नहीं बल्कि परिवार चलाता हूं, मैं मुख्यमंत्री नही बल्कि बहनों का भाई हूं बच्चों का मामा हूं। मुझे गरीबों के दर्द का अहसास है। मेरी अंतरात्मा मुझे सदैव गरीबों के विकास के काम करने के लिए प्रेरित करती हैं। मैं लगातार उनके उत्थान के लिए काम करता हूं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहा कि लाडली बहना में जो बहने वंचित रह गई हैं चुनाव के बाद उनके नाम भी जोड़कर योजना का लाभ दिया जाएगा। 21 वर्ष पूरे कर चुकी अविवाहित बहनों को भी लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा।
सभा मे भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि भाजपा सरकार विकास की योजनाएं लगातार संचालित कर रही है। महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए भाजपा सरकार की योजनाएं मील का पत्थर साबित हो रही हैं। हमारी बहनें सम्मान और स्वाभिमान से जी सकें इसके लिए योजनाओ का दायरा और बढ़ने वाला है। सभा मे वरिष्ठ भाजपा नेता शेषराव यादव, कार्यकारी ज़िला भाजपा अध्यक्ष ठाकुर प्रियवर सिंह, ज़िला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, परमजीत सिंह विज, पूर्व विधायक हरिशंकर उईके, मंडल अध्यक्ष ओम पटेल, संतकुमार, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, किसान मोर्चा ज़िला अध्यक्ष संजय पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष, राजेश दारा जुनेजा,
गुरु प्रसाद धुर्वे, संतोष पटेल, अलकेश साव अरविंद राजपूत , रवि मालवी डाक्टर कृष्णा हरजानी रूप पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।