छिन्दवाड़ा के पाठाढाना में 11 एकड़ जमीन पर बन रही थी झुग्गियां
जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त कराई जमीन
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा के चन्दनगांव में पाठाढाना से लगी 11 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की नीयत से झुग्गी बस्ती बसाई जा रही थी यहां रोज नई – नई झुग्गियाँ बन रही थी और कब्जे का दायरा बढ़ता जा रहा था शुक्रवार को जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है यहां जमीन पर बनी दर्जनों झुग्गियों को तोड़ा गया और कच्चे मकानो पर बुलडोज़र चलवा दिया गया कार्रवाई के लिए तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ,नायब तहसीलदार खुशबू मालवी नगर निगम के सहायक यंत्री नीरज तांबे कोतवाली पुलिस बल सहित नगर निगम का अमला पहुंचा था कार्रवाई के दौरान पाया गया कि जमीन पर झुग्गियां तो बनी थी मगर उनमे रहने वाला मौके पर कोई था नही लंबे समय से जमीन पर एक के बाद एक रोज ही नई नई झुग्गियां कब्जे के लिए बन रही थी पाठाढाना की यह जमीन नाला के किनारे से लगी हैं शिकायत मिलने पर कलेक्टर शीतला पटले के आदेश पर एस डी एम अतुल सिंह तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ने जांच की और शुक्रवार को कार्रवाई को अंजाम दिया है सोनपुर सारसवाड़ा के बाद पाठाढाना में अतिक्रमण हटाने की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है
जमीन पर थे प्रायोजित कब्जे
छिन्दवाड़ा तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ने बताया कि पाठाढाना की करीब 11 एकड़ सरकारी जमीन पर भी जांच में प्रायोजित कब्जे पाए गए थे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने यहां झुग्गियां तानी जा रही थी कार्रवाई में जमीन से सभी झुग्गियों को हटा दिया गया है इन झुग्गियों में कोई रह नही रहा था