सुबह- सुबह जुन्नारदेव के विजय स्तम्भ चौक बाजार में आग, 15 दुकानें जलकर खाक
शार्ट- सर्किट को बताया कारण, पुलिस कर रही जांच
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा जिले की जुन्नारदेव तहसील के मुख्यालय के मुख्य बाजार विजय स्तम्भ चौक क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अचानक “आग” लगने से 15 से ज्यादा दुकानें जलकर “खाक” हो गई है। फायर ब्रिगेड सहित पुलिस बल ने सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से मशक्कत” कर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण “शार्ट- सर्किट” बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र विजय स्तम्भ चौक के बाजार क्षेत्र में आज दुकानदार सुबह दुकान खोलते इसके पहले ही बाजार की किसी एक दुकान में “शॉर्ट- सर्किट से आग लगी और फिर देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई और रेडीमेड , किराना , जनरल स्टोर्स सहित अन्य 15 दुकानें जलकर राख हो गई। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। किसी तरह की जनहानि नही हुई है।
घटना की जानकारी लगते ही जुन्नारदेव नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची वही स्थिति को देखते हुए दमुआ नगर पालिका सहित बड़कुही परासिया से भी यहां फायर ब्रिगेड बुला ली गई थी। करीब दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना स्थल पर हजारो लोगो की भीड़ भी एकत्र हो गई थी। दरअसल जुन्नारदेव का विजय स्तम्भ चौक का बाजार बड़े पैमाने पर ” अतिक्रमण” का भी शिकार हैं। यहां अतिक्रमण इस हद तक है कि “फायर ब्रिगेड” वाहन को मौके तक बमुश्किल ले जाया गया। जुन्नारदेव एस डी एम नेहा सोनी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मौके पर एस डी एम ,तहसीलदार, एस डी ओ पी, टी आई सहित नगर पालिका का अमला स्थिति काबू में करने तक मौजूद रहा।
डेढ़ करोड़ से ज्यादा का नुकसान..
घटना में बाजार के 21 दुकानदारों का डेढ़ करोड़ से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया है। दशहरा और दीपावली की त्योहारी ग्राहकी के लिए दुकानदारों ने हाल ही में दकान में लाखों रुपयों का सामान स्टॉक किया था। घटना ने व्यापरियों को कही का नही छोड़ा है। जिन व्यापारियों की दुकान जलकर खाक हो गई है उनमें सिराज खान अनवर शाह,रशीद खान आयूब शाह, कैलाश पटवा, जिब्राइल ,जितेंद्र रोचवानी ,संजू ,खेरून पंकज अमर, शाहरुख ,घनश्याम , गणेश पटवा, सज्जु ,|इमताज ,मुमताज़, प्रकाश साहू, बब्बू ,अनिल खेरडे, आरिफ़ ,अमीन बताए गए हैं। तहसीलदार मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।