सड़क दुर्घटनाओं को रोकने करें पुख्ता इंतजाम, सांसद नकुलनाथ ने जताई चिंता, कलेक्ट्रेट में ली बैठक
सीवर लाइन, एम आर आई मशीन, टेनिस स्टेडियम सहित अनेक विषयो पर की चर्चा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
सांसद नकुलनाथ ने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में उन्होंने अधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा कर जिले की सड़कों के ब्लैक स्पॉट ठीक करने के साथ हो बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के साथ लोगो को सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमो के पालन के लिए जागरूकता अभियान लगातार संचालित करने जे निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, नगरपालिक निगम के महापौर विक्रम अहके, विधायक सौंसर विजय चौरे, सहित कलेक्टर श शीलेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे, सहायक कलेक्टर तनुश्री मीणा, एसडीएम सुधीर कुमार जैन के साथ ही सभी विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्ट्रेट पहुंचने पर नवागत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह सहित अधिकारियों ने सांसद नकुलनाथ का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में सांसद नकुलनाथ ने
जिले में अत्यधिक सड़क दुर्घटनायें होने पर चिंता जताते हुए इस पर रोक लगाने आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया को निर्देश दिये कि हेलमेट चेकिंग की कार्यवाही नियमित रूप से करें और जिले के अधिक से अधिक लोगों को हेलमेट लगाने के लिये जागरूक करें। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ और व्यवस्थित बनाने कहा है।
बैठक में सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र में सीवरेज का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयावधि में पूरा कराने, , चंदनगांव में निर्मित सड़क की गुणवत्ता की जांच करने, शहरी क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ियों और जिले के मजरे – टोलों में विद्युत की व्यवस्था बनाने, इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम में निर्माणाधीन टेबल टेनिस स्टेडियम का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, जिला चिकित्सालय में स्वच्छता व सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने और राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय को सुविधाजनक स्थिति में संचालित करने व विश्वविद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये है।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज में संचालित एमआरआई मशीन के लोगो के हित में संचालन की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए भी कहा है। बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने चंदनगांव में निर्मित सड़क की गुणवत्ता की जांच कर यथास्थिति से अवगत कराने और सड़क को दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के माध्यम से एमआरआई मशीन को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। नगरपालिक निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली ने बताया कि छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र में सीवरेज का कार्य 30 जून 2024 तक करा दिया जायेगा । बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य, उप संचालक उद्यानिकी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन व पेंच व्यपवर्तन परियोजना, राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के कुलसचिव और खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने भी प्रगति प्रतिवेदन रखा।