जनपद छिन्दवाड़ा : बैठक में खुली लोक निर्माण और पी एम सड़क की पोल, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने लगाई फटकार
अधिकारियों ने कर दिए 11 सड़को के प्रस्ताव रद्द, बजट के बाद भी नही बनी पी एम सड़क
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने छिन्दवाड़ा जनपद में बड़ी बैठक की है। बैठक में जनपद की 56 ग्राम पंचायतों में चल रहे और स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की गई है। यह पहला मौका था जब जनपद में बैठकर ग्राम पंचायत के कार्यो का रिव्यूह किया गया है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने लापरवाह अधिकारियो को फटकार भी लगाई है। साथ ही बैठक में ना आने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के आदेश भी दिए हैं। जनपद की बैठक लगातार करीब चार घण्टे तक चली। बैठक में पाया गया कि लोक निर्माण के अधिकारियों ने छिन्दवाड़ा के 11 गांव की सड़क के कायाकल्प के प्रस्ताव स्वयं ही रद्द कर दिए हैं और प्रधानमंत्री सड़क में बजट मिलने के बाद भी आधा दर्जन ग्राम पंचायतों की सड़क नही बनी है। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना जनपद की अध्यक्ष संगीता तिरगाम, उपाध्यक्ष अश्विन रंघुवंशी, सदस्य सहित विभागों के ब्लाक अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक मुख्य रूप से ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल जीवन मिशन, शिक्षा, विद्युत, लोकनिर्माण, कृषि,प्रधानमंत्री सड़क सहित अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई है। जनपद सी ई ओ तरुण राहंगडाले ने बैठक में जनपद में चल रहे कार्यो का प्रगति प्रतिवेदन रखा। बैठक में लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री सड़क विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लोक निर्माण विभाग ने जनपद क्षेत्रों की गांव से गांव को जोड़ने वाली 11 सड़को के प्रस्ताव बिना किसी समीक्षा के ही रद्द कर दिए हैं। इन सड़कों का विभाग को कायाकल्प करना था। कुछ ऐसा ही प्रधानमंत्री सड़क को लेकर भी सामने आया कि विभाग पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत सड़को का निर्माण ही शुरू नही कर पाया है। इनमे बोरिया से उमरहर, झंडा से केवलारी, गुरैया से हँसवाड़ा धगड़िया से कोटलबर्री, कुहिया, और पिंडरई सड़क का निर्माण स्वीकृत होने के बाद भी नही बनी है।
जल जीवन मिशन में जनपद में 107 नल – जल योजना स्वीकृत है। जिनमे से अब तक 85 योजना के टेंडर हो चुके हैं और मात्र 32 योजना पर ही कार्य चल रहा है। इसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने नाराजी जताई है। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन के ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं जिन्होंने ठेका अनुबंध करने के बाद अब तक नल – जल योजना का कार्य शुरू नही किया है।
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की भी समीक्षा की गई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने छिन्दवाड़ा जनपद क्षेत्र के सभी छात्रावासो के निरीक्षण के साथ ही छात्र – छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण कराने , भोजन व्यवस्था का निरीक्षण करने कहा लेकिन बैठक में आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी आए ही नही। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विभाग के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने कहा है। स्कूल शिक्षा में जनपद के ग्राम पंचायतो के जर्जर स्कूल भवन की जगह नए भवन के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा में कृषि पम्पो के लिए विद्युत कनेक्शन की समस्या पर उन्होंने विद्युत अधिकारियों को लाइन विस्तार कार्य मार्च के पहले पूरा करने कहा है। बैठक में सदस्यो ने मेघा सिवनी, केवलारी, झिरलिंगा, कपरवाड़ी सहित अन्य पंचायत में गर्मी के दिनों में पेयजल संकट होने की बात कही जिस पर समय रहते पूर्व व्यवस्था के साथ ही जल जीवन मिशन में स्वीकृत नल – जल योजना का कार्य मार्च तक पूरा करने कहा गया है।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने कहा कि अधिकारी बेहतर तालमेल के साथ कार्य कर ग्रामीण विकास में बेहतर रिजल्ट दे। शासन की नीति और योजना को गांव – गांव तक पहुंचाए। ग्रामीणों को शासन की योजनाओ से जोड़े और उसका लाभ दिलाए। ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए गांवो में केम्प करे साथ ही शेड्यूल तय कर गांवो में जंन समस्या निवारण शिविर भी लगाए।