फोर लेन हाइवे और फोर लेन रेल मार्ग सहित छिन्दवाड़ा – सागर रेल लाइन के लिए मांगा विशेष पैकेज , सांसद पद के दावेदार योगेंद्र राणा ने पी एम सहित सी एम को लिखा पत्र
छिन्दवाड़ा - सागर रेल लाइन बनने से अमरवाड़ा और हर्रई में होगी रेल सुविधा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
फोर लेन हाइवे, फोर लेन रेलवे सहित छिन्दवाड़ा – सागर रेल परियोजना छिन्दवाड़ा जिले के विकास के नए आयाम होंगे। इसको लेकर सांसद पद के दावेदार और भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव , हाइवे मंन्त्री नितिन गडकरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से छिन्दवाड़ा की कनेक्टिविटी बढ़ाने विशेष पैकेज की मांग की है। इस मुद्दे पर उनका कहना है विकसित भारत यात्रा में छिन्दवाड़ा भी नए आयाम के साथ कदमताल करना चाहता है। छिन्दवाड़ा में सिंगल रेलवे लाइन और टू लेन हाइवे की कनेक्टिविटी को बढ़ाकर फोर लेन करना समय की जरूरत है। रेलवे और हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाकर ही किसी भी जिले को बड़ा बनाया जा सकता है। छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में अब दो जिले छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना है। इस लोकसभा क्षेत्र के लिए समय के साथ केंद्र और राज्य सरकार के विशेष पैकेज की जरूरत है। यह लोकसभा क्षेत्र 11 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला है। शहरी और ग्रामीण विकास के लिए हाइवे और रेल सुविधा में फोर लेन कनेक्टिविटी छिन्दवाड़ा को प्रदेश के बड़े महानगरों की श्रेणी में ले जाएगा।
छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र विकास की अपार संभावना समेटे है। इसका विकास यहां की भौगोलिक बनावट के आधार पर किया जा सकता है। यहां कृषि, वन और कोयला आधारित उद्योग की सबसे ज्यादा संभावना है। जिले के नागपुर से नरसिंहपुर और छिन्दवाड़ा से सिवनी नेशनल हाइवे मार्ग को टू लेन से फोर लेन किया जाता है तो हाइवे मार्ग से छिन्दवाड़ा के विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उत्तर – दक्षिण रोड ट्रांसपोर्ट भी छिन्दवाड़ा से संभव हो सकेगा और अन्य हाइवे का ट्रॉफिक दबाव भी कम होगा। फोर लेन हाइवे जिले के औद्योगिक विकास के साथ ही परिवहन और बड़े उद्योगों के छिन्दवाड़ा आने का मार्ग खोलेगा। इससे रोजगार की दिशा में बड़ी क्रांति आएगी। जिसका लाभ भी स्थानीय लोगो को मिलेगा। इससे युवाओ के लिए रोजगार की कमी भी ना होगी।
छिन्दवाड़ा – सागर रेल लाइन मार्ग बनने से जिले के दो आदिवासी विकासखंड अमरवाड़ा और हर्रई रेल सुविधा से जुड़ेंगे। दोनो विकासखंड अब तक रेल सुविधा से वंचित हैं। इसके लिए रेलवे मंत्रालय सर्वे भी करा चुका है। यह परियोजना रेलवे की पिंक बुक में शामिल की गई है। परियोजना को अब केवल स्वीकृति के साथ बजट की जरूरत है। इतना ही नही छिन्दवाड़ा रेल लाइन सिंगल लाइन है। इस वजह से बड़ी ट्रेनों का आवागमन छिन्दवाड़ा संभव नही हो पा रहा है। इसके लिए छिन्दवाड़ा रेलवे ट्रेक को भी फोर लेन करना जरूरी है। छिन्दवाड़ा – सागर रेलवे लाइन का सर्वे 2017 में हो चुका है। सर्वे के बाद परियोजना को शुरू करने 4 हजार 805 करोड़ का बजट प्रस्तावित है। सागर से छिंदवाड़ा के बीच 279.37 किलोमीटर ब्राडगेज रेलवे लाईन बनना है। इस लाईन के बीच में 28 रेलवे स्टेशन है। जिसमें से 4 स्टेशन पहले से ही बने हुए है और 24 नए स्टेशन बनाए जाने है।
जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने कहा कि छिन्दवाड़ा का विकास छिन्दवाड़ा से लगे महाराष्ट्र के शहर नागपुर की तरह नागपुर मॉडल पर होना चाहिए। हाइवे, रेलवे , मेट्रो , एयरपोर्ट, के साथ बड़ा औद्योगिक विकास छिन्दवाड़ा की भी जरूरत है। छिन्दवाड़ा में रेलवे और हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने से जिले को विकास के नए आयाम मिलेंगे। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार छिन्दवाड़ा पर विशेष ध्यान देकर विशेष पैकेज दे ताकि छिन्दवाड़ा भी महानगर बन सके। उन्होंने बताया कि विकास के इन मुद्दों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय रेल मंन्त्री अश्वनी वैष्णव, हाइवे मंन्त्री नितिन गडकरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर छिन्दवाड़ा को विशेष पैकेज देने की मांग रखी गई है।