उड़ीसा से छिन्दवाड़ा आ रही गांजा की की खेप, मोहखेड पुलिस ने पकड़े 6 आरोपी, जब्त किया 10 किलो गांजा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
उड़ीसा राज्य से नागपुर और नागपुर से “गांजा” की खेप छिन्दवाड़ा आ रही है। मोहखेड पुलिस ने नागपुर से गांजा लेकर “छिन्दवाड़ा” आ रहे 6 युवकों को पकड़ा है। जिनके पास से 10 किलो “गांजा” जब्त किया गया है। ये युवक एक कार से छिन्दवाड़ा आ रहे थे। इसके पहले भी पुलिस ने इमलीखेड़ा में नागपुर से गांजा लेकर आए हर्रई के एक युवक और युवती को पकड़ा था।
जानकारी के अनुसार सिल्वर कलर की ईको कार क्रमांक CG07CM7356 को पुलिस ने सूचना पर जांच के किए मोहखेड चौक पर रोका और तलाशी ली तो कार में “गांजा” से भरे 11 पैकेट मिले। पैकेटों में करीब 10 किलो गांजा था। पुलिस ने कार में सवार 6 युवकों के पास से यह गांजा जब्त कर उनके खिलाफ “नारकोटिक्स” एक्ट में अपराध दर्ज कर “अरेस्ट” कर लिया है। गांजा की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपया आंकी गई है। आरोपियों की कार और उनके मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिए है। पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी “उड़ीसा” के निवासी हैं।
मोहखेड थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 470/ 23 नारकोटिक्स एक्ट दर्ज कर आज उन्हें छिन्दवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में प्रशांत पिता हेमराज राऊत उम्र 30 साल निवासी बाजार चौक सिवनी थाना पांढुर्ना पिंटू पिता नेत्रो कर्मी उम्र 22 साल निवासी ग्राम चंदनिया मुण्डा थाना कोन्टा माल जिला बौध्द उड़ीसा , दिलीप पिता लक्ष्मण चरपे उम्र 31 साल निवासी ग्राम मऊ थाना मोहखेड़ , परसराम उर्फ गोलू पिता मारुती चबारे उम्र 33 साल निवासी बाजार चौक सिवनी थाना पांढुर्ना, सोमनाथ पिता रामचन्द्र मिश्रा उम्र 29 साल निवासी ग्राम जोगीपदर थाना मनमुण्डा जिला बौध्द उड़ीसा , देवाशिश पिता गणेश पातर उम्र 25 साल निवासी ग्राम चंदनिया मुण्डा थाना कोन्टा माल जिला बौध्द उड़ीसा शामिल हैं।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। टीम में थाना प्रभारी मोहखेड़ महेन्द्र भगत, उप निरीक्षक ओ. पी. सनोड़िया, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव, प्रधान आरक्षक शिवकरण पाण्डे, विश्राम इनवाती, नंदकिशोर, पवन रघुवंशी, आरक्षक संजय तेकाम, फूलभानशाह, भीम रघुवंशी अमित तोमर, सायबर सेल छिंदवाड़ा के आर. आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।