छिन्दवाड़ा की “एस ए एफ” बटालियन से “चंदन” के पेड़ काटकर ले गए चोर
कोतवाली पुलिस चंदन ढुलाई करने वाले आटो और उसके चालक की तलाश में

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा सिटी का हाई सिक्युरिटी जोन वाली “एसए एफ बटालियन” भी चोरों से सुरक्षित नही है। चंदन के पेड़ों की अधिकता के कारण यह चोरों के निशाने पर है। मंगलवार को अल सुबह करीब चार बजे अज्ञात चोर यहां “केम्पस” में घुसे और चंदन के दो पुराने बड़े “पेड़” काटकर ले गए। चोरों ने एस ए एफ के सुनसान क्षेत्र में “आसाराम आश्रम” की तरफ से प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार “एस ए एफ” बटालियन में मंगलवार की सुबह करीब चार बजे अज्ञात चोर ‘आसाराम आश्रम” के केम्पस की तरफ से बटालियन केम्पस में घुसे थे। चोर पूरी प्लानिग से आए थे। पेड़ काटने के लिए बैटरी कटर लाए थे। कटर से उन्होंने पेड़ काटा और पेड़ काटते ही पेड़ के टुकड़े”टुकड़े कर दिए। इसके बाद चोरों ने एक ऑटो मंगवाया और ऑटो में लकड़ी भरकर फ़रार हो गए।
सुबह जब यहां संतरी ने तफरी की तो देखा चंदन के दो पेड़ कटे है। तत्काल ही सूचना एस ए एफ कंट्रोल रूम को दी गई। प्रभारी अधिकारी ने मौका मुआयना किया और फिर घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है। कोतवाली पुलिस “सी सी टी वी” फुटेज के आधार पर उस “आटो” की तलाश कर रही है। जिससे चंदन की लकड़ी पेड़ कटाई के बाद ले जाई गई है।
विशेष शस्त्र बल की छिन्दवाड़ा स्थित बटालियन मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी बटालियन है। यहां दस जिले के ” जवानों” को ट्रेनिंग दी जाती है। बटालियन का केम्पस 96 एकड़ का है। जिसमे तीन तरफ तीन गेट है। तीनो गेट पर 24 घंटे “सुरक्षा कर्मी” तैनात रहते हैं। बटालियन में “आमजनों” का प्रवेश वर्जित हैं।फिर भी ऐसी घटना हो गई। चोरों ने रेकी कर बटालियन के किनारे सुनसान क्षेत्र से ये पेड़ काटे है। बटालियन केम्पस में हजारों की संख्या में पेड़ है। इनमे चंदन के पेड़ भी है। कोतवाली पुलिस की टीम “फुटेज” के आधार पर चंदन चोरों की तलाश में है। इसके पूर्व चोरों ने एस ए एफ बटालियन के आगे स्थित नगर निगम के प्रियदर्शनी कालोनी स्थित ” वृद्धाश्रम” को निशाना बनाया था। यहां भी रातों- रात चंदन के आठ वृक्ष काटे गए थे।