
नरसिंहपुर में नर्मदा नदी में कूदने का किया था प्रयास
छिन्दवाड़ा-
नगर निगम छिन्दवाड़ा के वार्ड नंबर -42 के पार्षद राजेश भोयर ने बुधवार की शाम करीब सात बजे अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली शहर मद जिसने भी यह खबर सुनी सन्न रह गया
राजेश तीन माह पहले ही नगर निगम चुनाव में गुलाबरा वार्ड से निर्दलीय चुनाव जीते थे उन्होंने अपने वार्ड सड़ कांग्रेस-भाजपा दोनों के प्रत्याशी को पराजित किया था थे तो वे भाजपा के ही तो उन्होंने चुनाव जीतने के बाद भाजपा को ही समर्थन दिया था और भाजपा में आने के बाद से सीवर लाइन का कार्य कर शहर का नक्शा बिगाड़ रही कम्पनी के खिलाफ आंदोलन भी चला रहे थे सक्रिय थे बुधवार को जाने क्या हुआ कि घर मे ही फांसी लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली
घटना की खबर लगते ही उन्हें गुलाबरा के समीप आरोग्य अस्पताल ले जाया गया किन्तु तब तक काफी देर हक चुकी थी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पी एम के लिए जिला अस्पताल भेजा है
आरोग्य अस्पताल तत्काल पहुँचकर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, धर्मेन्द्र मिगलानी सहित अन्य नेता राजेश को देखने पहुँचे थे लेकिन अंतिम दर्शन ही कर पाए
राजेश घर पर अपने पारिवारिक विवादों से परेशान थे इसके चलते दो साल पहले करेली में नर्मदा नदी में कूदकर भी जान देने की कोशिश की थी