टवेरा कार से गौ – तस्करी, पंचर गाड़ी लेकर भागता रहा तस्कर, लावाघोघरी में पकड़ाया
बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने गांगीवाड़ा से लावाघोघरी तक किया पीछा
♦छिन्दवाडा मध्यप्रदेश-
महाराष्ट्र सीमा से लगा होने के कारण छिन्दवाडा गौ – तस्करी की ” बड़ी मंडी” बना हुआ है। तस्कर छिन्दवाडा के रास्ते “गौ – वंश ” को वाहनों में ठूंसकर चोरी – छिपे महाराष्ट्र तक पहुंचाते हैं। महाराष्ट्र के “कत्लखाने” गौ – वंश के बड़े खरीददार है। महाराष्ट्र में “गौ सरंक्षण कानून” नही है जबकि मध्यप्रदेश में यह कानून लागू है। यहां ना कोई गौ – वंश काट सकता है ना ही मांस बेच सकता है। इस कानून के पालन में छिन्दवाडा में “बजरंग दल” पुलिस से कही ज्यादा सजग नजर आता है। बुधवार को राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कई किलोमीटर पीछा कर गौ तस्करों को पकड़ा है। जो टवेरा कार में 9 गौवंश को भरकर महाराष्ट्र जा रहे थे। इसके पहले भी बजरंग दल कई बार इस तरह गौ- वंश पकड़ कर तस्करों को पुलिस के हवाले कर चुका है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने टवेरा कार क्रमांक MH-48, H Q284 का फ़िल्मी स्टाइल में पीछा कर कार सहित तस्कर को लावाघोघरी पुलिस के हवाले किया है। कार में सीट निकालकर 9 गौ – वंश को भरा गया था। इनमे सात गौ – वंश जीवित और दो मृत मिले हैं।
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना पर हमने दल के कार्यकर्ता हनी ठाकुर,हरिओम ठाकुर,राकेश ठाकरे,अन्नू यादव,जित्तू पहाड़े के साथ गांगीवाड़ा से कार का पीछा किया था। कार चालक किसी भी हालत में कार रोकने तैयार नही था। ऐसे में हमने कार का पीछा किया जो बैतूल मार्ग पर मुड़ा और फिर लावाघोघरी के पास पकड़ाया है।
इस दौरान कार को भी पंचर किया गया किंतु तस्कर पंचर गाड़ी ही भगाता रहा। रास्ते मे टायर चिंगारी उगलता रहा तो भी वह वाहन रोकने तैयार नही हुआ। आखिरकार लावाघोघरी के पास जैसे – तैसे वाहन रोककर चेक किया गया तो अंदर गौ – वंश भरा पाया गया है। तस्कर सहित कार और गौ – वंश पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। टवेरा गाड़ी में ठूस ठूस कर भरे गए 9 गौवंश मिले है। जिसमे 7 जीवित गाय और 2 मृत पाए गए हैं।तस्कर मुस्लिम वर्ग का है जिससे बजरंग दल कार्यकर्ताओ की तीखी झड़प भी हुई है।