छिन्दवाड़ामध्यप्रदेश
बिना अनुमति जुनारदेव में चल रहा था क्रेशर
36 ट्राली गिट्टी जप्त कर ठोंका 4 लाख का जुर्माना

क्रेशर में लगा दिया ताला .
7छिन्दवाड़ा-
खनिज विभाग के जांच दलने जुन्नारदेव के ग्राम उमरांडी में बिना अनुमति चल रहे क्रेशर पर छापा मार कार्रवाई की है क्रेशर से से 36 ट्राली गिट्टी जप्त कर क्रेशर सील कर दिया गया है यह क्रेशर जुनारदेव के अखिलेश नारायण शुक्ल का है उनके पास क्रेशर संचालन की कोई अनुमति थी ना ही उत्खनन का पट्टा ऐसे में खनिज विभाग ने आकलन कर करीब चार लाख का जुर्माना ठोंका है संचालक के विरुध्द अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर कोर्ट में पेश किया गया है इसके अलावा छिंदवाड़ा के ग्राम गुरैया रिंग रोड पर बिना नंबर ट्रेक्टर धित ट्राली को भी अवैध खनिज परिवहन पर जप्त किया गया है कार्रवाई के दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर बसन्त पाटिल महेश नगपुरे और खनिज विभाग का संयुक्त अमला मौजूद था