
दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड
कसाई बन गया प्रेमी
हत्या के बाद शव के कर दिए 35 टुकड़े
अपराध छिपाने फ्रिज में रखकर 18 दिन में बॉडी लगाई ठिकाने
नई दिल्ली-
देश की राजधानी दिल्ली में पांच माह पहले हुए श्रद्धा हत्याकांड ने हर सुनने वाले का भी कलेजा हिला दिया है उस लड़की का नाम तो श्रद्धा था लेकिन प्रेमी कसाई निकलेगा यह वह नही जानती थी लिव इन मे रहकर शादी का सपना उसके लिए मौत का पैगाम लाया था वो भी ऐसा कि प्रेमी ने पहले गला घोंटकर मारा और शव को ठिकाने लगाने 35 टुकड़े कर फ्रिज में 18 दिनों तक रखकर जंगल मे अलग-अलग जगहों पर फेंक कर कुछ इस तरह ठिकाने लगाया कि ना शव मिलेगा न किसी को पता चलेगा और वह हत्या जैसे जघन्य अपराध से बच जाएगा श्रद्धा का वह प्रेमी तो वीभत्स हत्या कर सामान्य जिन्दगी जीने लगा था किंतु श्रद्धा के पिता की दर्ज कराई गई गुमशुगी की एक रिपोर्ट ने इस जघन्य कातिल के सारे राज खोल दिए है
श्रद्धा मुम्बई के पास पालघर की रहने वाली थी और हत्या का आरोपी भी मुम्बई के वसई इलाके का रहने वाला था दोनों मुम्बई के एक काल सेंटर में काम करते थे जहाँ कुछ मुलाकात के बाद उनकी लव स्टोरी शुरू हो गई और वे लिव इन मे रहने लगे श्रद्धा के पिता को एतराज था तो दोनों दिल्ली आकर महरौली थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगे इस दौरान श्रद्धा अपने पिता के संपर्क में नही थी श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नाडर ने पिता को बताया कि दोनो दिल्ली में है लेकिन श्रद्धा दिल्ली में होती तो मिलती जिसके बाद श्रद्धा के पिता ने पुलिस में लिखित शिकायत की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले का संज्ञान लिया तब पांच माह पहले हुए इस हत्याकांड का राज खुल पाया है अन्यथा आफताब के अलावा किसी को मालूम ना था कि श्रद्धा कहां है
. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड का खुलासा कर बताया कि श्रद्धा और आरोपी आफताब पूनावाला मुंबई से दिल्ली आए थे दोनों महरौली थाना क्षेत्र में रह रहे थे. आफताब मुंबई में निजी क्षेत्र में नौकरी करता था. आफताब और श्रद्धा डेटिंग एप के जरिये संपर्क में आए थे. इसके बाद वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे. दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे. एक दिन आफताब आपा खो बैठा और मई माह में ही उसने श्रद्धा की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें आसपास के क्षेत्रों में फेंक दिया. था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
, 18 दिन तक फ्रिज में रखे, रोज एक टुकड़ा फेंका..
पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब ने हत्या के बाद अपना अपराध छिपाने के लिए बॉडी के 35 टुकड़े कर घर मे ही फ्रिज में रखे थे और रोज महरौली के जंगल क्षेत्र में यहां-वहां टुकड़ो को फेका करता था टुकड़े उसने 18 दिनों में फेंके लाश के सड़ने की बदबू न आए, इसके लिए घर पर सेंटेड अगरबत्ती लगाया करता था शव रखने के लिए वह फ्रिज भी खरीद कर लाया था पुलिस ने आरोपी को साथ ले जाकर महरोली के जंगल क्षेत्र से फेके गए शव के टुकड़ो की हड्डियां बरामद की है आरोपी आफताब ने ही पुलिस को बताया कि श्रद्धा के साथ उसने क्या किया..