प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए छिन्दवाड़ा आए सिवनी के युवक ने की आत्महत्या ,कमरे में मिला शव
लखनवाड़ा का था निवासी ,गुलाबरा में पूजा लॉज के पीछे की घटना
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा शहर के गुलाबरा में पूजा लॉज के पीछे एक मकान के कमरे में युवक का शव मिला है युवक सिवनी के लखनवाड़ा का निवासी था जो यहां छिन्दवाड़ा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था मौत के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया है कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार पूजा लॉज के पीछे गुलाबरा के एक मकान में किराए से कमरा लेकर रह रहे युवक 28 साल के रंजीत पिता खुशीराम सनोडिया का शव उसके कमरे में ही मिला है युवक छिन्दवाड़ा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था पिछले एक सप्ताह से वह लखनवाड़ा में ही था और बुधवार को ही वापस छिन्दवाड़ा आया था दोपहर से वह अपने कमरे में ही था और अपने कमरे से भी बाहर नही निकला था रात जरीब 10 बजे पड़ोसी ने हाल – चाल जानने उसे आवाज लगाई लेकिन उसने जवाब दिया ना ही दरवाजा खोला खिड़की से झांक कर देखा गया तो पता चला कि युवक बेहोशी की हालत में संदेह में लगा
तत्काल ही मामले की खबर कोतवाली थाना में दी गई कोतवाली पुलिस की टीम मौके ओर पहुंची और जबरन दरवाजा खोलकर देखा तो युवक कमरे में अचेत अवस्था मे था जिसे एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया युवक ने संभवत किसी जहरीली चीज का सेवन किया था युवक ने ऐसा क्यों किया यह जांच का विषय है पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया है कोतवाली टी आई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा पुलिस ने घटना स्थल युवक के कमरे की तलाशी भी ली है