मोहखेड़ के साहू फार्म हाउस में अय्याशी : बंधक बनाकर दो नाबालिग का शोषण, केस दर्ज होते ही आरोपी फरार
रसूखदार परिवार के रईसजादे का कारनामा, मामले को दबाने की भी ही रही कोशिश
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
एक रईसजादे ने अपने फार्म हाउस को अय्याशी का अड्डा बना रखा था। यहां वह नाबालिग लड़कियों के साथ अय्याशी करता था। पिछले कई दिनों से उसका यह खेल चल रहा था। अय्याशी के लिए वह फार्म हाउस में काम करने आने लड़कियों को निशाना बनाता था। रईसी और रसूख के चलते कोई भी पीड़ित उसके खिलाफ पुलिस थाना तक शिकायत लेकर नही पहुंचती थी। ऐसे में वह बेख़ौफ़ हो चला था।
इस रईसजादे ने अपने फार्म हाउस में एक नही दो नाबालिग का ना केवल शोषण किया बल्कि उसे बंधक भी बना लिया था। नाबालिग जैसे – तैसे उसके चंगुल से भागी और परिवार को पूरी घटना बताई। माता- पिता के साथ मोहखेड़ थाना पहुँचकर नाबालिग ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर थाना में खासा हंगामा भी हुआ है।
रिपोर्ट पर महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता के बयान लिए और थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कृत्य सहित पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया है। मामला छिन्दवाड़ा जिले के मोहखेड़ का है। मोहखेड़ के तहसील मुख्यालय में ही यह फार्म हाउस है। लंबी – चौड़ी खेती बाड़ी है। गांव में बड़ा रसूख रखने वाला यह परिवार अब बेटे की हरकत से जलालत झेल रहा है। बताया गया कि पीड़ित खेत मे बने मकान में ही परिवाई के साथ रहती है। पीड़िता ने जब अपनी आप – बीती बताई तो पीड़ित के परिवारजनों ने खेत मे ही आरोपी की जमकर धुनाई भी की है।
बताया गया कि मोहखेड़ निवासी 42 वर्षीय नरेश साहू उर्फ मिंटू साहू पिता दिमाक चंद साहू के खिलाफ दुष्कृय और पाक्सो एक्ट में मोहखेड़ थाना में यह मामला दर्ज किया गया है। अब मामला दर्ज होने के बाद मोहखेड़ में तरह – तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जिसमे एक नही कई नाबालिग और अन्य युवतियों के शोषण की बाते कही जा रही है। इस मामले को रसूख के दम पर दबाने की भी कोशिश हो रही है।