Republic Day : जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने अमरवाड़ा में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
अमरवाड़ा की प्रतिभाओ को किया पुरुस्कृत
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
गणतंत्र दिवस पर जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार ने अमरवाड़ा विधानसभा के मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह , जिला पंचायत सदस्य चंपालाल कुर्चे , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक तिवारी , संजय परतेती , , अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे , जनपद सीईओ मूंगा राम मेहरा , नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी , जनपद अध्यक्ष नितेश कंगाली सहित अपार जनसमूह उपस्थित था।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय में सुबह ध्वजारोहण के बाद अमरवाड़ा के समारोह में पहुंचे थे। अमरवाड़ा के स्टेडियम ग्राउंड में उन्होंने समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड में पुलिस , होमगार्ड, एन सी सी , स्काउट गाइड और एन एस एस छात्राओं की टुकड़ियां शामिल थी। इस अवसर पर हर्ष फायर कर शांति के प्रतीक कबूतर छोड़े गए। मैदान में चयनित स्कूलों के छात्र – छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों ने अमरवाड़ा विकास पर आधारित चलित झांकिया भी पेश की।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रदेश के नाम संदेश का वाचन किया और अमरवाड़ा विकास के साथ ही लोगो के जीवन उन्नयन का संकल्प व्यक्त किया। समारोह में उन्होंने विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र – छात्राओं सहित प्रतिभाओ को पुरस्कृत किया। करीब तीन घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में उन्होंने स्कूल पहुंचकर बच्चो के साथ मध्यान्ह भोज भी किया।