हिट एंड रन : छिन्दवाड़ा पुलिस की महिला आरक्षक की कार को टक्कर मारकर वाहन फरार, महिला आरक्षक की हादसे में मौत
छुट्टी लेकर परीक्षा देने गई थी बैतूल, इंदौर- बैतूल नेशनल हाइवे पर हादसा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा पुलिस की एक महिला आरक्षक हिट एंड रन का शिकार हो गई। हादसे में उनकी जान चली गई। बैतूल-इंदौर हाईवे पर अज्ञात वाहन उनको कार को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में कार में ही उनकी मौत हो गई।घटना शुक्रवार देर रात की है। पांढुरना जिले के बढ़ चिचोली चौकों में तैनात महिला सीमा मरकाम हिट एंड रन का शिकार हुई है। किस वाहन ने उनकी कार को टक्कर मारी पुलिस तलाश में जुटी है। यह आरक्षक बड़चिचोली से पहले बिछुआ थानामें भी पदस्थ रही है।
आरक्षक सीमा मरकाम बैतूल जिले के सालीमेटा के गांव झारकुण्ड की रहने वाली थी। एमए की परीक्षा देने कल ही थाने से छुट्टी लेकर बैतूल आई थी।शनिवार की सुबह जेएच कॉलेज बैतूल में वे परीक्षा देने जाने वाली थी।शुक्रवार की रात सीमा अपनी कार क्रमांक एमएच -05 बीजे 3054 से बैतूल-इंदौर हाईवे पर थी। इसी दौरान किसी तेज गति अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर से कार चकनाचूर ही गई और सीमा की कार में ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बैतूल पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसा उनका शव निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया। कार में मिले उनके मोबाइल से उनकी शिनाख्त हो सकी कि वे छिन्दवाड़ा पुलिस की आरक्षक सीमा मरकाम है।
बतायागया कि सीमा की शादी 7 मई को ही इंडियन आर्मी में दिल्ली में तैनात झबलू धुर्वे से थी। वे 5 बहनों में दूसरे नंबर की बहन थी। इनमें उनकी दो बहन दिव्यांग है। पिता हजारी धुर्वे किसानी करते हैं। पुलिस ने महिला अधीक्षक का शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौप दिया है। उनके पति भी बैतूल पहुंच गए हैं। अन्तिम संस्कार के लिए उनका शव गृह ग्राम झारकुण्ड ले जाया गया है।