छिन्दवाड़ा जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक : कागजी उपलब्धि बताने वाले अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने लगाई फटकार
आदिवासी ब्लाकों के गांवो के मजरे - टोलों में बिना तार के खड़े हैं विद्युत पोल,
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक..
-
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने अधिकारियों से मांगा जवाब, लापरवाही पर जताई नाराजगी
-
ग्रामीण यांत्रिकी में रुके पड़े गांवो के विकास कार्य
-
दो अधिकारियों पर कार्यवाही का प्रस्ताव
-
ट्रांसफार्मर नही लगवा पा रही विद्युत कम्पनी
-
मजरे -टोलों में बिना तार के खड़े हैं पोल
-
सड़को के निर्माण में गुणवत्ता का अभाव
-
नई सड़को के लिए लोक निर्माण विभाग ने नही बनाई कार्य योजना
-
नहरों के अधूरे निर्माण पर सदस्यों ने भी जताई नाराजी
-
आदिवासी विकास के अधिकारियों को भी फटकार
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
जिला पंचायत के अध्यक्ष सजंय पुन्हार की अध्यक्षता में सोमवार जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक सामान्य नही रही। करीब पांच घण्टे तक लगातार चली इस बैठक में अध्यक्ष ने कार्यो के नाम पर कागजी उपलब्धि बताने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। बैठक में मुख्य रूप से विद्युत, जल संसाधन, लोक निर्माण और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने भी इस बात पर रोष जताया कि अधिकारी जिला पंचायत में पारित प्रस्तावों को गंभीरता से नही ले रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को ना केवल चेतावनी दी गई बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के दो अधिकारियों परासिया की सहायक यंत्री और मोहखेड एस डी ओ को हटाने की बात कही गई है। विभाग की समीक्षा में पाया गया कि विभाग अब तक सत्र 20 – 21 के कार्यो की ही सी सी जारी नही कर पाया है। ऐसे में ग्रामीण विकास के एक दो नही बल्कि सैकड़ो कार्य अटके पड़े हैं। लापरवाही पर जिला पंचायत सी ई ओ ने भी नाराजी जाहिर की है। बैठक में अधिकारियों को ताकीद के साथ सुदूर सड़को का कार्य प्राथमिकता से पूरा करने की हिदायत दी गई है।
विद्युत वितरण कंपनी के कार्यो की समीक्षा में पाया गया कि विभाग ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी ना खराब ट्रांसफार्मर बदल पा रहा है ना ही नए ट्रांसफार्मर लगवा पा रहा है। इतना ही नही जिले के आदिवासी ब्लाकों के गांवों के मजरे टोलों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पर कोई काम काज पटरी पर नही है।। मजरे टोलों में विद्युत पोल खड़े हैं पर तार नही है। तार है तो कनेक्शन नही है। 6 माह पहले जो हालात थे वही हालात आज भी है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने विभाग के अधिकारियो की जमकर खबर ली है। उन्होंने अधिकारियो को साफ कहा कि कागजी उपलब्धि बताने की जरूरत नही है तामिया , जुन्नारदेव , हर्रई , बिछुआ तो दूर परासिया ब्लाक के ही मजरे – टोलों का दौरा कर देख लीजिए सेमरताल, तुलसी, बागबर्दिया ,तुमड़ी , माथनी के मजरे टोलों में बिजली नही है। पोल खड़े हैं तार नही है। ग्रामीण खेतो से वायर डालकर घर मे रोशनी को मजबूर हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष यही नही रुके उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा में विभाग के कार्य पालन यंत्री से जमकर सवाल – जवाब किए हैं। विभाग की समीक्षा में पाया गया कि चार – चार साल से बन रहे भवन अब भी अधूरे पड़े हैं। विभाग बन रही सड़को की गुणवत्ता की भी जांच नही कर रहा है।नई सड़को के लिए विभाग ने कोई कार्य योजना प्रस्तुत नही की है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने सड़को के मुद्दे पर बात की तब जिला पंचायत के अन्य सदस्य भी अपने – अपने क्षेत्रों की सड़कों के मामले में अधिकारी को घेरते नजर आए। उन्होंने कहा को डेढ़ साल से परासिया के जाटाछापर में डेढ किलोमीटर सड़क का कार्य पूरा नही हो पाया है। सड़क की गुणवत्ता भी ठीक नही है। 78 लाख की लागत से यह सड़क बन रही है। बैठक में मार्च के पहले अधूरी सड़को और भवनों का निर्माण पूरा करने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा बैठक में ट्राइबल विभाग के अधिकारियों को भी संविलियन के प्रकरणों में जमकर लताड़ लगाई गई। विभाग में अधिकारी अपनी मनमर्जी से ही शिक्षको की पदस्थापना में लगे हैं। जिला पँचायत के पारित प्रस्ताव और आदेश निर्देश पर कार्यवाही को लेकर बहानेबाजी बता रहे हैं। बैठक में चौरई क्षेत्र के सदस्यों ने गन्ना खरीदी मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए बिजली और नहरों से पानी समय पर छोड़ने के विषय मे प्रस्ताव रखे हैं।
बैठक में जल संसाधन विभाग को पेंच की नहरों का कार्य पूरा कराने और टूट – फुट गई नहरों की मरम्मत कराने के साथ ही कार्यो की गुणवत्ता का ध्यान रखने और जिला पंचायत सदस्यों को कार्यो का निरीक्षण कराने कहा गया है। बैठक में जिला पंचायत सी ई ओ पार्थ जायसवाल, ग्रामीण यांत्रिकी , लोक निर्माण जल संसाधन , विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री , सहित सहकारिता , आदिवासी विकास सहित अन्य विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारी सहित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, सदस्य रंजना ठाकुर, चंपा लाल क़ुरचे नीलिमा पाटिल, जानकी खरे, संगीता ठाकुर, महेश इवनाती लखन वर्मा, अरुण परते, बिंदु बट्टी, मनोज वानखेड़े, पंचकूला परतेती सुनंदा डोंगरे सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।